*खबरों में...*🌐
🖍️
--
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
... खबर 👇नीचे पढ़ें...
--
-
पुलिस कर रही एक नाबालिग लड़की की तलाश, गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है
बीकानेर । पुलिस एक नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी हुई है। आरोप है की लड़की को उसीके गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। नाबालिग लड़की को
बहला फुसलाकर भगा ले जाने का
आरोप लगाते हुए एक पिता ने नोखा
थाने में मामला दर्ज करवाया है।
नाबालिग लड़की के पिता ने गांव के ही
लड़के जयपाल बिश्नोई पर ही लड़की
को भगाने का आरोप लगाया है। पिता ने
रिपोर्ट में बताया कि उसके फोन पर गांव
का ही जयपाल बिश्नोई फोन करता है।
वो फोन उठा लेता है, तो फोन काट देता
है। आरोपी युवक उसकी बेटी को छुप-
छुपकर फोन करता है। लड़की के पिता
ने बताया कि उसने जयपाल के पिता
को भी इस बारे में बताया लेकिन
जयपाल नहीं माना। जयपाल अपने
साथियों के साथ मोटरसाइकिल लेकर
उसके घर के चक्कर लगाता रहता है।
उसने कई बार मना किया लेकिन वह
नहीं माना।
28 जनवरी को वो परिवार
समेत सो गया। कमरे में उसकी बेटी सो
रही थी। रात को उसके फोन पर मैसेज
आया, जिससे उसकी नींद खुल गई।
इस दौरान बेटी कमरे में नहीं थी। उसने
इधर उधर देखा तो नहीं मिली। उसके
फोन पर मैसेज करने वाले का पता
किया तो लक्की बॉय पुनम लिखा हुआ
था। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी
बेटी को जयपाल और उसके साथी
बहला फुसलाकर भगा ले गए।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने
बताया कि सभी थानों में सूचना दे दी
गई है। लड़की की तलाश की जा रही है।
-
0 Comments
write views