Type Here to Get Search Results !

विवेकानंद की वेशभूषा एवं तिरंगों के साथ युवा करेंगे शोभायात्रा की अगुवाई vivekanand




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️   

विवेकानंद की वेशभूषा एवं तिरंगों के साथ युवा करेंगे शोभायात्रा की अगुवाई

 


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:














औरों से हटकर सबसे मिलकर


  विवेकानंद की वेशभूषा एवं तिरंगों के साथ युवा करेंगे शोभायात्रा की अगुवाई शोभायात्रा के समापन पर होंगे कई कार्यक्रम


बीकानेर ।


17 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा के बीकानेर प्रवेश पर आयोजित शोभायात्रा की अगुवाई आजादी के 75 वर्ष के प्रतीक स्वरूप 75 वाहनों पर 75 युवा तिरंगे के साथ तथा विवेकानंद केन्द्र की स्वर्ण जयंती पर 50 युवा स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में करेंगे । विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति के संयोजक रितेश अरोड़ा ने बताया कि शोभायात्रा के आगे एक पायलट वाहन सुसज्जित घोड़े और और ऊंट भी आगे-आगे चलेंगे । 


आजादी के अमृत महोत्सव एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के स्वर्ण जयंती के वर्षों के प्रतीक स्वरूप महिलाएं सिर पर साफा धारणकर पैदल चलेगीअरोड़ा ने बताया कि शोभायात्रा में स्वामी विवेकानंद के चित्रों से सुसज्जित रथ, स्वामी विवेकानंद के साहित्य की वैन व एलइडी डिसप्ले वाहन भी साथ -साथ चलेगा । बीकानेर शोभायात्रा के संयोजक विनोद धानुकाने बताया कि फलोदी की तरफ से बीकानेर में प्रवेश करने पर जाट धर्मशाला में भव्य स्वागत किया जायेगा । 


यहां से दोपहर 3.30 बजे शुरु होकर शोभायात्रा भुट्टों का चौराहा , उरमूल सर्कल , संग्रहालय से होती हुई गंगा थियेटर पहुंचेगी । यहां पब्लिक पॉर्क में विवेक सभा का आयोजन होगा । इस दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व-कृतित्व पर आधारित वृत चित्र का प्रदर्शन होगा । 

स्वामी के विचारों एवं संदेशों के प्रचार -प्रसार के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण होगा । इस नाटक से जुड़ी एक प्रशनोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा इसमें शामिल प्रतिभागियों में पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे ।धानुका ने बताया कि यात्रा के दौरान स्कूल- कॉलेजों के विधार्थी ,एनसीसी ,एनएसएस जुड़े कैडेट एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे । 

शोभायात्रा मार्गदर्शक जेठानंद व्यास ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों, मात्‌शक्ति , युवाओं के साथ सभी सामाजिक तथा शैक्षिक संगठनों से दो दिवसीय आयोजनों में भागीदारी की अपील की ।विवेकानंद संदेश यात्रा जिला प्रमुख डा दिव्या जोशी ने बताया की 18 दिसंबर को प्रातः रन फॉर विवेकानंद में अब तक 430 युवाओं ने पंजीयन करवाया है । 

जिला पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री ओम प्रकाश हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत करेंगे । इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट, प्रमाण पत्र तथा अल्पाहार दिया जायेगा ।विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति संयोजक श्री रितेश अरोड़ा ने युवाओं , मातृशक्ति,तथा सभी बीकानेर वासियों से शोभा यात्रा में शामिल होकर इस अनुपम ,अद्भुत तथा ऐतिहासिक संदेश यात्रा में अपना योगदान तथा सहभागिता के लिए आह्वान किया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies