Type Here to Get Search Results !

मुनि शाँतिकुमारजी अरिहंतशरण muni shanti kumar ji

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️   

मुनि शाँतिकुमारजी अरिहंतशरण


बीकानेर । तेरापंथ धर्मसंघ के विद्वान मुनि श्री शांति कुमार जी ब्रेन हेमरेज कारण मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे अरिहंतशरण हो गये इससे सकल जैन समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई यद्यपि चिकित्सकों ने अपनी तरफ से अथक प्रयास किया। 


मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गुंजन सोनी, डॉ. संजय कोचर , डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ. संजय लोढ़ा, डॉ. जेठमल मरोठी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमर चन्द सोनी, सभा व तेयुप के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण, बीकानेर व गंगाशहर के श्रावक लोग सभी उपस्थित थे। अन्तिम प्रयास कर लिए जाने से मन में धोखा नहीं रहा कि प्रयासों में कोई कसर बाकी रही। 


जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर ही वे नित्य की भांति मुनि शाँतिकुमारजी के दर्शन करके आये थे उस समय मुनि श्री शांति कुमार जी ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी । छाजेड़ ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि मुनि शाँतिकुमारजी के अरिहंतशरण हो जाने के उपरांत एक सेवाभावी संत के जाने से रिक्तता आ गयी है। 


गौरतलब है कि मुनि शाँतिकुमारजी 56 वर्ष से संत थे। तीन आचार्यों के शासन में रहे। दक्षिण भारत की पदयात्रा की। 25 वर्षों से बीकानेर क्षेत्र में प्रवास रत थे।  


लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आज सुबह 9.30 बजे तेरापंथ भवन से प्रयाण यात्रा निकलेगी जोपुरानी लेन स्थित श्मशान घाट जाएगी


🌞 : 





© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com

https://bikanerdailynews.com

®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 









औरों से हटकर सबसे मिलकर




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies