Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अभिभावक - अध्यापक मीटिंग और यूनिफार्म वितरण



✳️

अभिभावक - अध्यापक मीटिंग और यूनिफार्म वितरण

✴️🔆
*एमएम स्कूल में मेगा पीटीएम आयोजित*
बीकानेर, 3 दिसंबर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय एमएम उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत मेगा पीटीएम ( पैरेंट्स - टीचर मीटिंग ) का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी ने बताया कि इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा और डाइट की व्याख्याता किरण शुक्ला ने मेगा पीटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान आरकेएसएमबीके के प्रथम आकलन से अभिभावकों को अवगत करवाया गया और यूनिफार्म वितरण की गई। इस मेगा पीटीएम में 80% अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया।










*खबरों में बीकानेर*

✍️





Post a Comment

0 Comments