Type Here to Get Search Results !

जबरदस्ती भूमि खरीद व बिना सीमाज्ञान के कंपनी के कार्य शुरू करने पर किसानों और ग्रामीणों ने किया विरोध





✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

 जबरदस्ती भूमि खरीद व बिना सीमाज्ञान के कंपनी के कार्य शुरू करने पर किसानों और ग्रामीणों ने किया विरोध 

बीकानेर 
करनीसर भाटियान के ग्रामीण टाटा सोलर कंपनी द्वारा प्रस्तावित सोलर ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कंपनी द्वारा दलालो के मार्फ़त से जबरदस्ती भूमि खरीद व बिना सीमाज्ञान के कंपनी द्वारा कार्य शुरू करने के विरोध में सभी किसान राष्ट्रीय किसान संगठन के नेतृत्व में करनीसर भाटियान के कुआं प्रागण में  चार दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। 

इनका आरोप है कि किसान कंपनी से 13 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श हेतु लगातार निवेदन कर रहे है। लेकिन कंपनी तस से मस नही हो रही है। किसानो को बार बार धमकाया जा रहा है। हथियारबंद लोग प्रागण में तैनात किए हुवे है। 


ये भी आरोप है कि कंपनी द्वारा अपने एजेंट छोड़े हुवे है जो किसानो से एक लाख दस हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से भूमि की खरीद की जा रही है।  उसका पंजीयन पच्चीस हजार डी एल सी दर से करवाया जा रहा है। जिससे किसानों की पैतृक संपत्ति का मूल्य गैर कानूनी आय के रूप में दर्ज हो रहा है। 

साथ ही राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। एक आरोप पूगल तहसील में कंपनियों की भूमि जो लोढ़ा कंपनी पर है कि उसके द्वारा SEBI के स्थगन आदेश के उपरांत भी हजारों बीघा कृषि भूमि का फर्जी मुख्तयार आम से बेयनाम प्रतिपादित किया जा रहा है । जिसका किसान व राष्ट्रीय किसान संगठन विरोध करता है। 

धरने में शामिल राष्ट्रीय किसान संगठन के पदाधिकारी संभागीय उपाध्यक्ष हेतराम दिलोइया , जिला मंत्री अर्जुन सिंह भाटी ग्राम के किसान चंद्रसिंह बडगुजर , जीवराज सिंह , चुन्नी सिह, सरपंच गुलशेर खा, पठान खा पड़िहार , उपसरपंच रूपा राम, नरेंद्र सिंह , इमरान खा, वार्ड पंच इकबाल खा , वार्ड पंच रामु सिंह , अजीज खा समस्त ग्रामवासी करनीसर भाटियान मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies