Type Here to Get Search Results !

दुबई में होगा बिश्नोई समाज का अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन, किया ब्रोशर का लोकार्पण




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️   


 दुबई में होगा बिश्नोई समाज का अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन, किया ब्रोशर का लोकार्पण


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:















औरों से हटकर सबसे मिलकर




दुबई में होगा बिश्नोई समाज का  अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन, किया ब्रोशर का लोकार्पण  
                     

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम और जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के तत्वावधान में 4-5 फरवरी 2023 को दुबई में एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का ब्रोशर (विवरणिका) का लोकार्पण अकादमी की संरक्षिका डॉ सरस्वती बिश्नोई, अध्यक्षा डॉ इंदिरा बिश्नोई, महासभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुड़िया और अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा शुक्रवार को किया गया। 

सम्मेलन के संयोजक  रमेश बाबल ने बताया कि *वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियाँ और बिश्नोई समाज के सिद्धांतों में समाधान* पर आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्घाटन और समापन सत्र के अलावा छः तकनीकी सत्र होंगे जिनमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े उपरोक्त मुख्य विषय के अलावा पर्यावरणीय अवधारणा,वायु जल मृदा ध्वनि प्रदूषण,जैव विविधता, जैविक खेती, सतत् विकास, पारिस्थितिकी असंतुलन, गुरु जम्भेश्वर जी की पर्यावरणीय शिक्षाएं, बिश्नोई जीवन शैली,हरे वृक्षों एवं वन्य जीवों हेतु बिश्नोईयों द्वारा दिया गया बलिदान, संयुक्त अरब अमीरात में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता,जाम्भाणी साहित्य अकादमी में पर्यावरण संरक्षण, खेजड़ी का पर्यावरणीय महत्व, रेगिस्तान खेती और हरीतिकरण, रेगिस्तानी वन संपदा और वन्य जीव,अक्षय उर्जा, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस गैस, ओजोन परत, मरूस्थलीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन,वनोन्मूलन आदि ज्वलंत उप विषयों पर विद्वान लोग चिंतन-मनन करेंगे।


इस सम्मेलन में भागे लेने के इच्छुक लोगों के ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं, पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।


 प्रतिभागियों के लिए आयोजकों ने दुबई भ्रमण का भी कार्यक्रम रखा है। अपने बंदरगाहों, समुद्र तटों, गगनचुंबी इमारतों, शॉपिंग सेंटर, विभिन्न प्रकार के पार्कों वाला नगर दुबई वर्तमान समय में विश्व का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।


 सम्मेलन के समन्वयक महासभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुड़िया और अकादमी अध्यक्षा डॉ इंदिरा बिश्नोई ने पर्यावरण प्रेमियों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। ब्रोशर लोकार्पण कार्यक्रम में अकादमी के उपाध्यक्ष राजाराम धारणियां, कोषाध्यक्ष डॉ भंवरलाल बिश्नोई, डॉ सुरेन्द्र कुमार, सोहनलाल सिहाग आरपीएस, डॉ लालचंद बिश्नोई, सोहनलाल ईसरवाल, बुधराम सहारण, हरिराम खीचड़, प्रोफेसर अनिला पुरोहित , एडवोकेट संदीप धारणियां सुभाष खीचड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies