Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

13 दिसम्बर को तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि





✳️


✴️


🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

13 दिसम्बर को तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

 बीकानेर/ सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट ,बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 135 वीं जयंती के अवसर पर 13 दिसम्बर को तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं उनके व्यक्तित्व पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।


     सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि म्यूजियम परिसर स्थित डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की प्रतिमा पर मंगलवार को दोपहर 01:15 बजे पुष्पाजंली करते हुए उनके राजस्थानी भाषा में दिये गये योगदान पर चर्चा की जाएगी।


   कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी पर केंद्रित कार्यक्रम में साहित्यकार, शिक्षाविद्-लेखकों के साथ ही शोधार्थी भी मौजूद रहेंगे।








Post a Comment

0 Comments