Type Here to Get Search Results !

अमृत भारत यात्रा का 12 को बीकाणा में होगा स्वागत, संगोष्ठी भी होगी





✳️


✴️अमृत भारत यात्रा का 12 को बीकाणा में होगा स्वागत, संगोष्ठी भी होगी 




🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

अमृत भारत यात्रा का 12 को बीकाणा में  होगा स्वागत, संगोष्ठी भी होगी 

बीकानेर 11 दिसम्बर 2022 - विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा हेतु "अमृत भारत यात्रा" जो सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर भारत के विभिन्न राज्यो से होती हुई कल 12 दिसम्बर 2022 सोमवार को छोटीकाशी बीकानेर पहुंच रही है !!


प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा रूट - उदयरामसर फांटा,गौतम सर्किल,विधा निकेतन,गोपेश्वर चौराहा,लक्ष्मीनाथ मंदिर, आचार्यो का चौक, मोहता चौक, बारह गुवाड़ चौक, नत्थू सर गेट,गोकुल सर्किल,एम.एम ग्राउंड,जस्सूसर गेट,पारीक चौक, सोनगिरि कुआं, जोशीवाडा, कोटगेट बड़ा हनुमान मंदिर शार्दूलसिंह सर्किल,पब्लिक पार्क से होते हुए तुलसी कुटीर पर समापन होगा !!

शहर संयोजक जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रातः 10:30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर में वैश्विक दौर में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें संवित विमर्शानंद जी महाराज,महंत शिवबाड़ी मठ एवं आचार्य आत्माराम जी गुजराती, राष्ट्रीय महामंत्री, महर्षि नवल सम्प्रदाय पीठ नागौर के सानिध्य में मुख्य वक्ता पूर्व बैंक अधिकारी सामाजिक चिंतक श्याम मनोहर होंगे एवं पण्डित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) की अध्यक्षता रहेगी !!

प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि उदयरामसर फांटे पर सर्वसमाज के गणमान्य लोग यात्रा की अगवानी करेंगे। 

लक्ष्मी नाथ मंदिर की व्यवस्था प्रभारी पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी अपनी टीम सहित विफा महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी निभाएंगे !!












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies