Type Here to Get Search Results !

वीडियो देखें : हम समाज से जानना चाहते हैं कि बच्चों को कैसी शिक्षा हम दें - डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज का रिसॉर्स पर्सन समिट 11 दिसम्बर को dr tanveer malavat



✳️✴️वीडियो देखें : हम समाज से जानना चाहते हैं कि बच्चों को कैसी शिक्षा हम दें - डॉ. तनवीर मालावत 

कॉलेज का रिसॉर्स पर्सन समिट 11 दिसम्बर को

🔆














*खबरों में बीकानेर*

✍️





वीडियो देखें : हम समाज से जानना चाहते हैं कि बच्चों को कैसी शिक्षा हम दें - डॉ. तनवीर मालावत 
कॉलेज का रिसॉर्स पर्सन समिट 11 दिसम्बर को

*बीकानेर के विभिन्न वर्गाे के प्रबुद्वजनो की भागीदारी रहेगी इस रिसॉर्स पर्सन समिट में।
*रिसॉर्स पर्सन समिट में पैनल डिस्कशन तथा ओपन हाउस के माध्सम से होगा शिक्षा पर संवाद।



प्रेस कांफ्रेंस : डॉक्टर तनवीर मलावत ने कहा है कि हम समाज से जानना चाहते हैं कि समाज के बच्चों को किस तरह की शिक्षा हम दें। समाज जैसी शिक्षा अपने बच्चों को देना चाहता है हम वैसी ही शिक्षा देने का प्रयास करने के उपक्रम में समाज के सुझाव सरकार तक पहुंचाकर उन्अहें अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही अपने शिक्षण संस्थान में ऐसी सुविधाएं जुटाने के भी जतन करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ हम 11 दिसंबर को समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का आयोजन कर रहे हैं। 

बीकानेर। डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज के द्वारा बीकानेर के विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ वर्तमान शिक्षा-दिशा व दशा विषय पर संवाद करने के लिए 11 दिसम्बर को रिसॉर्स पर्सन समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में बीकानेर के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्वजनो को आमंत्रित किया गया है। जिसमें शिक्षा, समाज, खेल, व्यापार, चिकित्सा, प्रोफेशनल सहित विभिन्न वर्ग के लोगों को रिसॉर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया है जो कि वर्तमान शिक्षा-दिशा व दशा पर अपने विचार रखेंगें। 

औयह जानकारी देते हुए डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज के चैयरमेन डॉ. तनवीर मालावत ने बताया कि इस समिट का मूल उद्वेश्य नई शिक्षा नीति के अंर्न्तगत वर्तमान शिक्षा में होने वाले परिवर्तन और उससे समाज में होने वाले परिर्वन के बारे में विस्तार से चर्चा करना है।


रिसॉर्स पर्सन समिट के कन्वीनर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस समिट में पैनल डिस्कशन के माध्यम से शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर रिसॉर्स पर्सन अपने विचार रखेगें। इस समिट में बीकानेर के स्कूल, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों, सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले, उद्योग जगत, चिकित्सा व प्रोफेशनल सहित विभिन्न वर्गो के लोगों को आमंत्रित किया गया। यह समिट 11 दिसम्बर को 12ः15 को स्थानीय जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मेरी स्कूल में आयोजित की जा रही है।


यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ. तनवीर मालावत पब्लिक चैरिटेबल ट्र्स्ट शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से बीकानेर में कार्यरत है। ट्र्स्ट द्वारा पूर्व में भी उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय के माध्यम से बीकानेर के युवाओं के लिए प्रयासरत रहा है। ट्र्स्ट द्वारा डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज को प्रारम्भ कर विज्ञान संकाय व कला संकाय के लिए युवाओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा के उनके सपने को पूरा करने में सहायक होगा।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies