Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति गुरुवार को


खबरों में बीकानेर



👇












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️


श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति गुरुवार को
बीकानेर। स्थानीय जनेश्वर भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की पूर्णाहुति गुरुवार को होगी। व्यासपीठ पर कथावाचक पंडित दुर्गादत्त व्यास के मुखारविंद से 28 अक्टूबर से भागवत कथा शुरू हुई। श्रीभैरूंबक्श चूरा और गंगा देवी चूरा की स्मृति में इस कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। मंगलवार को कथा वचन करते हुए पंडित दुर्गादत्त व्यास ने  दिव्य रास लीला का वर्णन किया।


उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। कथा में भवानी शंकर, प्रकाश लक्ष्मीनारायण, प्रेम नारायण, गोविंद, गिरिराज गिरधर प्रियांशु सहित अन्य चूरा परिवार के लोगों ने व्यवस्थाओं को संभाला हुआ है।



Post a Comment

0 Comments