Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मंडी में मालाराम को टंकी से उतारने करनी पड़ रही मशक्कत



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

मंडी में मालाराम को टंकी से उतारने करनी पड़ रही मशक्कत 


बीकानेर 
बीकानेर की कृषि उपज मंडी में व्यापारी से हुए विवाद के बाद नाराज हुआ एक किसान पानी की टंकी पर चढ़ गया । खबर लिखे जाने तक पुलिस और मौके पर मौजूद लोग उसे नीचे उतरने के लिए लगातार समझाइश कर रहे हैं, लेकिन वह जिद पर अड़ा है। किसान का नाम मालाराम बताया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि उसका मंडी में एक व्‍यापारी से विवाद हो गया था। इसके बाद वह नाराज होकर पानी की टंकी पर जा चढ़ा। 

उसे नीचे उतारने के लिए एएसपी अमित कुमार बुडानिया, सीओ सिटी दीपचंद सहित भारी पुलिस जाब्‍ता मौके पर तैनात है। ख़बर लिखे जाने तक उक्‍त किसान टंकी पर ही चढ़ा हुआ है। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि उससे लगातार समझाइश की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments