खबरों में बीकानेर
👇
कन्हैया पुरी जी महाराज की बरसी पर हुआ सत्संग, भण्डारे का आयोजन

औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
कन्हैया पुरी जी महाराज की बरसी पर हुआ सत्संग, भण्डारे का आयोजन
बीकानेर। छबीली घाटी स्थित लाल गुफा बगेची के तपस्वी संत -महात्मा कन्हैयालाल पुरी महाराज की पुण्यतिथि पर गुरुवार को संतों के समागम का कार्यक्रम लाल गुफा बगेची में हुआ। पुजारी सजन भारती ने बताया कि इस अवसर पर नवलपुरी मठ के महंत शंकर भारती के सानिध्य में संतों ने कन्हैया पुरी जी महाराज का पुण्य स्मरण किया, उनकी समाधि पर धोक लगाई एवं सत्संग किया।
कार्यक्रम के अंत में भण्डारे का आयोजन किया गया। धर्मप्रेमी बंधुओ ने संत सानिध्य एवं भण्डारे का लाभ लिया।
0 Comments
write views