Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

एमपी नगर में झुलसी महिला पीबीएम में उपचाराधीन


खबरों में बीकानेर



👇







औरों से हटकर सबसे मिलकर




✍️

एमपी नगर में झुलसी महिला पीबीएम में उपचाराधीन 


बीकानेर। यहाँ मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 5 में एक महिला मंगलवार सुबह पूजा करने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई।  उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर आईसीयू में भर्ती किया जा गया है।

जानकारी के मुताबिक कपड़ों में आग लगने पर वह चिल्लाई जिससे आसपास के लोग  पहुंचे और अपने प्रयासों से आग बुझाकर उसे झुलसी अवस्था में कपड़ों से ढककर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 


बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसका पति रामेश्वर बाहर मार्निंग वॉक पर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर वो घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल लेकर आया। परिजनों और पड़ौसियों की मदद से उसे बचाया गया लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर है। नयाशहर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट ली है। महिला की स्थिति सुधरने पर उसके बयान लेकर आगे छानबीन की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments