Type Here to Get Search Results !

जन्म मृत्यु विवाह रजिस्ट्रेशन संबंधित समस्याओं का समाधान करना जरूरी



✳️✴️🔆











*खबरों में बीकानेर*

✍️

जन्म मृत्यु विवाह रजिस्ट्रेशन संबंधित  समस्याओं का समाधान करना जरूरी
 
बीकानेर 30.11.2022
 एकदिवसीय जन्म-मृत्यु एवं विवाह (सीआरवीएस) परामर्श कार्यशाला हुई सम्पन्न 

 राजस्थान सरकार योजना भवन
जीवनांक शाखा के कार्यक्रम अधिकारी नयन प्रकाश गाँधी एवं महावीर प्रसाद ओझा, उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीकानेर एवं यूनिसेफ एवं आईआईएचएमआर प्रतिनिधियों के संयुक्त प्रतिनिधित्व में कार्यशाला हुई सम्पन्न हुई। 

कार्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बीकानेर के कांफ्रेंस हाल में आयोजित कार्यशाला में  जन्म मृत्यु विवाह रजिस्ट्रेशन संबंधित समस्याओं का समाधान करना आवश्यक बताया गया। अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं संयुक्त निदेशक (जीवनांक) अशोक कुमार वर्मा जयपुर के  निर्देशानुसार हुए दो दिवसीय आधिकारिक विजिट में अधिकाारियों ने मंगलवार को जिला रजिस्ट्रार (जन्म -मृत्यु) एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी बीकानेर सुशील कुमार शर्मा से प्री सीआरवीएस कन्सलटेंशन वर्कशाॅप आयोजन संबंधित बैठक रखी। कार्यक्रम संचालन कर्ता भरत सोलंकी, सहायक प्रोग्रामर ने बताया कि  बुधवार को आयोजित कार्यशाला का प्रतिनिधित्व महावीर प्रसाद ओझा, उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीकानेर द्वारा किया गया। 

कार्यशाला में जिले के समस्त ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी, नगर निगम, पीबीएम चिकित्सालय, बीकानेर के प्रतिनिधि एवं संबंधित रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक तथा प्रतिनिधि उपस्थित हुए। वर्कशाॅप में जिले केआरवाईएमपी इंटरन की उपस्थिति भी रही।

 बताया गया कि सीआरएस प्रणाली को अब तक आ रही समस्याओं को दूर कर इसे और मजबूत बनाना ही यूनिसेफ एवं आईआईएचएमआर का उद्देश्य है। हम सभी को जन्म मृत्यु विवाह एमसीसीडी हेतु शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने हेतु ग्राम से जिला स्तर पर आ रही सभी समस्याओं हेतु समाधान करना आवश्यक है जो कि आप सभी के सहयोग से सम्भव है।
 

 कार्यशाला में लक्ष्मी नारायण उपाध्याय एवं भागीरथ आचार्य ,रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराए गए आम जन की समस्याऔ जिसमें ग्राम स्तर पर तकनीकी जानकारी का अभाव एवं क्ष्मता संवर्धन की आवश्यकता बताई गई एवम पहचान पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी भी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को मोबाईल संदेश द्वारा उपलब्ध करवाने हेतु सुझाव देते हुए जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं एवं उनके निराकरण से संबंधित चर्चा की गई। 

अंत मे योजना भवन से आए नयन प्रकाश गाँधी, कार्यक्रम अधिकारी जीवनाक शाखा जयपुर  ने उप निदेशक महावीर प्रसाद ओझा से वार्ता कर  निदेशक एवं संयुक्त सचिव  आईएएस डॉ.ओम प्रकाश बैरवा तक समस्या को पहुचाने एवं समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया ।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies