Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

तेरापंथ न्यास एवं रॉयल्स को जन कल्याण में समर्पित किए 51-51 हजार, प्रकृति चित्र प्रदर्शनी की आय painting exhibition



✳️तेरापंथ न्यास एवं रॉयल्स को जन कल्याण में समर्पित किए 51-51 हजार, प्रकृति चित्र प्रदर्शनी की आय✴️🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

तेरापंथ न्यास एवं रॉयल्स को जन कल्याण में समर्पित किए 51-51 हजार, प्रकृति चित्र प्रदर्शनी की आय

प्रकृति चित्र प्रदर्शनी में प्राप्त सम्पूर्ण राशि जन कल्याण में समर्पित की - कला का समाज से गहरा सरोकार है


    बीकानेर 27 नवंबर । सुप्रसिद्ध प्रकृति चित्रकार श्रीमती सुषमा जैन ने विगत दिनों राजमाता सुदर्शना कुमारी कलादीर्घा में आयोजित चित्र प्रदर्शनी "क्रिएशन" में चित्रों से प्राप्त सम्पूर्ण राशि बीकानेर में जन कल्याण हेतु समर्पित की है । इसकी घोषणा उन्होंने प्रदर्शनी आयोजन से पूर्व की थी। 


   गंगाशहर में आयोजित समर्पण कार्यक्रम में प्रदर्शनी संयोजक वाई के जैन और चित्रकार सुषमा जैन ने 51-51 हजार के चेक गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी लूणकरण छाजेड़ और अमरचंद सोनी तथा रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुड़ी, सचिव राजीव माथुर, सद्स्य डॉ संजय गेरा को सौंपे। 


   कार्यक्रम में संयोजक वाई के जैन ने शुभकरण बाफना का आभार व्यक्त किया।  कहा कि ब चित्र प्रदर्शनी में जो राशि मिली, जिसमे बाफना ने 21000 की राशि प्रदान की, जिससे चैरिटी संस्थाओं को संपूर्ण राशि समर्पित करने का लक्ष्य पूर्ण हो सका ।

 कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि शिक्षाविद वाई के जैन और वरिष्ठ चित्रकार सुषमा जैन के मन में अपनी कर्मभूमि बीकानेर के प्रति गहरा सम्मान है । उन्होंने कहा कि जैन दंपत्ति की बीकानेर में ढाई दशक से अधिक शिक्षा और कला जगत में सेवाएं अविस्मरणीय है । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि कला का समाज से गहरा सरोकार है उसका प्रमाण यह समर्पण है । कार्यक्रम में निखिल दुग्गड़, शिप्रा अरोड़ा शामिल थे । 





Post a Comment

0 Comments