Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न 13 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में


खबरों में बीकानेर



👇












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न 13 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में




बीकानेर। धुनों पर थिरकते बारातियों की टोली  शिव वैली स्थित ज्योतिबा फूले भवन में पहुंची।  स्वागत में पुष्पवर्षा से हुआ। 

वर-वधू के विवाह की तमाम औपचारिकताएं  स्वागत से वरमाला और फेरों तथा विदाई तक सभी एक ही छत के नीचे संपन्न हुई ।  अवसर था  पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलनकाा। इसमें 13 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में बंधे।  कार्तिक सुदी ग्यारस, शुक्रवार 4 नवंबर को शिव वैली स्थित ज्योतिबा फूले भवन में आयोजित यह सम्मेलन यादगार बना। 

विवाह समिति एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल बडग़ुजर ने बताया कि युवाओं की टीम अल सुबह से ही व्यवस्थाओं में जुट गई। विवाह संबंधी तैयारी से लेकर चाय-पानी और भोजन तथा टैंट व परिवहन सहित अन्य व्यवस्थाओं में समाज के बंधुओं ने कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दिया।  समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों  में उत्साह का माहौल रहा।   वर एवं वधू पक्ष के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए सामूहिक विवाह के इस पुनीत कार्य को सफल बनाकर लोगों को आडम्बर  सहित होने वाले समारोह से दूर रहकर ऐसे आयोजन किए जाने का संदेश दिया।  



वहीं दूसरी ओर संपन्न वर्ग ने मुक्त कंठ से आयोजन की प्रशंषा करते हुए अपनी ओर से यथासंभव अर्थ राशि देकर आयोजन को  सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।




तुलसीजी सालीग्रामजी सहित 13 जोड़ें बने हमसफर
उपाध्यक्ष रामराज टाक ने बताया कि पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसीजी एवं शालिग्रामजी सहित कुल 13 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।


























Post a Comment

2 Comments

  1. कृपया भ्रांति ना फैलाए ये आयोजन पीपा क्षत्रिय समाज का नही समाज कि एक छोटी सी संस्था पीपा क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति का था और ये इस संस्था का छठा सामुहिक विवाह नही था इससे पहले के सामुहिक विवाह अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा के बैनर तले हुए थे | अत: आप श्री मान से निवेदन है इस प्रकार की झूठी खबरें प्रकाशित ना करे या करने से पहले जांच कर ले की खबर सही है कि नहीं इस खबर मे बाहर से जिन अतिथि गण का आनि बताया गया है उनमे भी काफी लोग नही आये उदाहरण स्वरूप इस खबर मे डाक्टर के. सी. दैया का नाम आने वाले मेहमानों की सुची मे है मगर उनके स्टंट लगा होने के कारण वे सफर ही कर सकते और वे बीकानेर आये भी नही थे | पुनः निवेदन इस प्रकार की झुठी खबरो को प्रकाशित ना करे |

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद श्रीमानजी। आपने संबंधित विज्ञप्ति प्रेषकों के प्रति हमें सलाह दी। आपकी सलाह के मुताबिक इसे संशोधित कर दिया गया है। 🙏 पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 13 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
      https://bahubhashi.blogspot.com/2022/11/13_4.html

      Delete

write views