Type Here to Get Search Results !

स्वामी समाज का खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन


खबरों में बीकानेर






🆔












औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️

युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है- स्टेट मेंबर स्वामी
स्वामी समाज का खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन


बीकानेर,18 सितम्बर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन एवं रांकावत महिला सेवा समिति द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को नया शहर स्थित खेल मैदान में रविवार को प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि रुकमानंद स्वामी, स्टेट मेंबर राजस्थान युवा बोर्ड एव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान रहे। समारोह मे संभागीय आयुक्त निरज के पवन ने भी शिरकत की। खेल का मुख्य आकर्षक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, जूनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, बैडमिंटन, शतरंज, दोड़, रस्साकशी, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता रहे। समारोह मे खिलाड़ीयो को ग्यारह हजार व इक्कीस हजार के चैक व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट मेंबर रुकमानंद स्वामी ने कहा कि सरकार भी युवाओं के लिए खेलों का आयोजन कर रही है, इसी के साथ स्वामी समाज भी युवाओं व बच्चे बच्चों के लिए ऐसा आयोजन कर रहा है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। समाज को ऐसे हैं आयोजन करते रहना चाहिए। युवाओं की खेलों के साथ-साथ राजनीतिक मे भी भागीदारी होनी चाहिए। समाज में एकता बनाए रखें। स्वामी ने आगे कहा की युवाओ मे खेलों के प्रति उत्सुकता रहती है। खैल ऐसी जगह है जहां प्रेम भाव भी बनता है। सभी टीमें साथ खेलती है, खेल मैदान के अंदर खिलाड़ी उत्सुक रहता है कि मे ही जात हासिल करू। युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का बहुत अवसर मिलता हैं। यहां से युवा तैयार होकर आगे स्टेट, नेशनल,लेवल खेलते हैं। खिलाड़ियों को राजस्थान सरकार प्रोत्साहित कर रही है और खिलाड़ीयो को नौकरिया भी दे रही है। कार्यक्रम में पुष्कर लाल,


पवन कुमार, कृष्ण कुमार , पंकज स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, अंकुश राज स्वामी, संपत, बसंती स्वामी,सुभाष  स्वामी डायरेक्टर आर एस वी, पवन कुमार स्वामी अध्यक्ष रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन, देवकीनंदन  रिटायर्ड डीवाईएसपी, योगेश स्वामी सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा, पंकज कुमार स्वामी अति प्रशासनिक अधिकारी सीएमएचओ, कृष्ण कुमार स्वामी निदेशक श्री सूरज बालवाड़ी स्कूल, ज्ञानेश्वर स्वामी अति प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज शिक्षा विभाग,

प्रतीक स्वामी पार्षद बीकानेर, रामेश्वर स्वामी, मुकेश स्वामी एडवोकेट,विष्णु साध पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, आर्य अतुल आनंद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, मुकेश ज स्वामी फल विक्रेता, कपिल स्वामी डीजे का बूम, डॉक्टर योगेश जनरल सर्जन बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल, शकुंतला स्वामी अध्यक्ष रावत महिला सेवा समिति, नवरत्न स्वामी बिजली विभाग, संपत स्वामी सचिव रांकावत महिला सेवा समिति, नेहा स्वामी उद्घोषक, भुवनेश स्वामी सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग, आनंद कुमार स्वामी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ आदि मौजूद रहे।

-----






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies