खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋अब्दुल वाहिद बने नर्सिंग टीचर

✍️अब्दुल वाहिद बने नर्सिंग टीचर
एसोसीएशन ओफ इंडिया के बिकानेर ज़िलाध्यक्ष
एनटीआईए के प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुशोत्तम कुंभज की अनुशंसा पर अब्दुल वाहिद क़ो नर्सिंग टीचर
एसोसीएशन ओफ इंडिया के बिकानेर ज़िलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
अब्दुल वाहिद के ज़िला अध्यक्ष बनने पर एनटीएआइ के संभागीय अध्यक्ष श्री घनश्याम जांगीड और राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसीएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल चोधरी ,
लोकतांत्रिक संगठन के सतीश कुमार , वीर सिंह , अमिताभ , सुरेंद्र सिंह , शिजी , अरविंद धवल , डिम्पल, अनुराधा , अजीत , सहित सेकडों कार्मिकों और विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया है ।

0 Comments
write views