खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
आईजी ऑफिस में राजस्थानी संस्कृति का जीवंत लोकदेवता बाबा रामदेवजी का जागरण
ऐसे जागरण हमारे युवा भूल चुके हैं - भारी
बीकानेर। बीकानेर के आई जी ऑफ़िस में शनिवार की रात्रि को लोकदेवता बाबा रामदेवजी का जागरण मोडा राम सोलंकी एंड पार्टी द्वारा लगाया।
जागरण में बाबा रामदेव के श्रद्धालुओं, काफी संख्या में पुलिस कॉन्सटेबल ,हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई, एसआई मौजूद थे ।
जेएनवी थाने के एचएम रोहिताश भारी ने बताया की बीकानेर के आईजी ऑफिस में स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर में हर साल हमारी मायड़ भाषा राजस्थानी और हमारी भारतीय संस्कृति के अनुरूप जागरण में लोक कलाकार शिरकत करते है। गणेश वंदना की स्तुति से जागरण शुरू किया गया।
आई जी ऑफिस में ये जागरण कोरोना काल की लंबी अवधि 3 साल के बाद आयोजित हुआ है।
जागरण में भजनों को सुनने के लिए आई जी आफिस के आस-पास कॉलोनी वासियों की भी उपस्थिति रही।
जागरण की विशेषता रही कि केवल लोकभजनों की ही प्रस्तुतियां दी गई। ।
भारी ने कहा बीकानेर में ये एक ऐसा जागरण कहा जा सकता है जो विशुद्ध रूप से लोकदेवता के भजनों के साथ लगाया जाता है। ऐसे जागरणों को हमारे युवा भूल चुके लेकिन बीकानेर में आई जी ऑफिस में काफी सालो से ऐसा जागरण हमारी मायड़ भाषा मे होता है। हारमोनियम ढोल ,तबला वादक एवं भजनों में आज भी भक्त झूमते नजर आते हैं।

0 Comments
write views