खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
बाल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आपकी मित्र डरे नहीं विश्वास करें
बाल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आपकी मित्र डरे नहीं विश्वास करें
दिनांक 21.09.22 को शास्त्री नगर स्थित आर एल जी संस्थान कार्यालय में बाल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम के अतिथि व्यास कॉलोनी थाना एचएम रोहिताश भारी को संस्थान की बेटियों द्वारा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया|
रोहिताश भारी ने कहा आज भी समाज के कई वर्गों में बाल विवाह घरेलू शोषण यौन हिंसा घर विद्यालय व ऑनलाइन हिंसा बाल श्रम आदि का बच्चों को सामना करना पड़ रहा जिसका उनके जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है| उन्होंने बच्चों को समझाया अगर आपके साथ या आपके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो डरे नहीं व तत्काल पुलिस को सूचित करें|
संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कार्यक्रम में गुड टच बैड टच के बारे में बच्चों को समझाया व बाल सुरक्षा अधिकारों से अवगत कराया|
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना तथा बच्चों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना जिससे बच्चे बिना किसी भय के अपनी समस्याएं पुलिस को बता सकें|
अंत मे रोहिताश भारी ने संस्थान द्वारा संचालित की जा रही निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की सराहना करी व बच्चों को शिक्षा का जीवन मे महत्त्व समझाया |
संस्थान द्वारा बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित कर पढ़ने को प्रेरित किया गया|
0 Comments
write views