Type Here to Get Search Results !

मंगलमूर्ति श्रीगजानंद की जय जयकार से गूंज उठा बीकानेर, घर-घर विराज रहे प्रथम पूज्य एकदंत



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋

सादुल कॉलोनी एक्सरे गली में खबरों में बीकानेर कार्यालय में मंगलमूर्ति श्री गजानंद जी

पुरानी गिन्नाणी में संभागीय आयुक्त आरती करते हुए

बीकानेर । कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से बुधवार को गणेश जन्मोत्सव धार्मिक आयोजन
के साथ मनाया गया।








✍️

मंगलमूर्ति श्रीगजानंद की जय जयकार से गूंज उठा बीकानेर, घर-घर विराज रहे प्रथम पूज्य एकदंत


बीकानेर। खबरों में बीकानेर सादुल कॉलोनी कार्यालय सहित शहरभर में प्रथम पूजनीय गणपति का जन्मोत्सव श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी गणेश मंदिरों को रंगबिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया। मंदिरों में इस मौके पर सुबह पंचामृत, दूध, घी, शहद और केसर आदि से अभिषेक किया गया। घर-घर भगवान गणेश का पूजन किया गया। घरों में द्वार गणेश की वंदना की गई। गजानन का विशेष शृंगार हुआ। गुड़ और मोदक का प्रसाद अर्पित किया। अनेक मंदिरों में छप्पनभोग लगाकर केक भी काटे गए। महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिरों में गजानन के दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से घर-घर विराजे गणपति- संभागीय आयुक्त ने की संध्या कालीन आरती

बीकानेर 31 अगस्त 2022 संपूर्ण देश के साथ-साथ बीकानेर में भी गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में जगह-जगह पांडालों में भगवान गणपति की अलग-अलग मुद्राओं में स्थापना की हुई। सुबह से ही श्रद्धालु तैयारियों में जुटे रहे। बुधवार को को शुभ मूहूर्त में विभिन्न जगहों पर सजे पांडालों सहित घरों पर गणपति स्थापना की गई। पर्यावरण प्रेमी व जागरूक लाेगों ने मिट्‌टी से बनी प्रतिमाओं की विधि-विधान से स्थापित कराया। भगवान गणेश को लड्‌डुओं का भोग लगाया। शहर में विभिन्न जगहों पर झांकियों में भगवान गणपति अलग-अलग मुद्राओं में विराजमान किए गए। शुक्रवार से शुरू हुए गणेशोत्सव की धूम अनंत चतुर्दशी तक रहेगी।

पुरानी गिनानी स्थित गुप्ता परिवार मैं वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता के घर में भी हर साल की भांति इस साल भी गणेश प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गई ! पंडित गिरधारी सुरा द्वारा मंत्रोच्चारण पूजा पाठ आरती कार्यक्रम संपन्न करवाया गया प्रतिमा स्थापना के समय परिवार जन के साथ साथ आसपास के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे! संध्या कालीन आरती में बीकानेर संभाग के प्रशासनिक अधिकारी संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आरती कर गणेश की पूजा अर्चना की! और प्रसाद ग्रहण किया! संध्याकालीन आरती में परिवार जन के साथ साथ बीकानेर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून सोनी उपस्थित रहे!


रतन गणेश मंदिर में महाआरती और भगवान गणेश की संचेतन झांकी ।

बीकानेर- 31 अगस्त- रत्तानि व्यास पँचायत समिति स्थित मंदिर(पुष्करणा स्टेडियम के पीछे) आज गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मध्यान्ह और साय महाआरती का भव्य आयोजन हर साल की भांति इस साल भी रत्तानि व्यास पँचायत समिति द्वारा अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास के सान्निधय में किया गया । समिति के महामंत्री राजकुमार व्यास ने बताया कि मध्यान्ह की आरती में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला साहब भी उपस्थित हुवे । सचिव शिवकुमार व्यास(कमू महाराज) ने बताया कि महाआरती में समिति के पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ो की सख्या में भक्तजनों ने दर्शन लाभ लिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिवकांत व्यास,सरंक्षक श्रीलाल व्यास(श्रीभा) होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास, ट्रस्टी भगवानदास व्यास,पंडित आशाराम व्यास मीडिया प्रभारी उदय व्यास,प्रवक्ता झवर लाल व्यास,वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम रतन व्यास,कोषाध्यक्ष रामकुमार व्यास,सूर्यकांत व्यास उपस्थित थे ।


सिद्धि विनायक के जन्मदिन पर कहीं सूखे मेवे तो कहीं फूलों और लड्डुओं से मंदिरों को सजाया गया। इस मौके पर विभिन्न गणेश मंदिरों में गणेश वंदना पाठ और हवन का आयोजन किया गया। जूनागढ़ स्थित गढ़ गणेश को मोदक और छप्पनभोग का प्रसाद अर्पित किया गया। शाम को आरती हुई। 

मोहता धर्मशाला स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर में विशेष शृंगार कर महाआरती की गई। 

एमडीवी नगर, बड़ा गणेश मंदिर, नत्थूसर गेट स्थित इक्कीसिया गणेश मंदिर, सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी स्थित गढ़ गणेश, जस्सूसरगेट स्थित सिद्धि विनायक मंदिर, गणेश धोरा, भीनासर, संकटमोचन गणेश मंदिर, रानीबाजार स्थित लक्ष्मी-गणेश मंदिर, पीरूदान किराडू बगेची स्थित गणेश मंदिर,श्रीआदि गणेश मंदिर, गोगागेट स्थित गणेश मंदिर, रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर, गंगाशहर सहित विभिन्न गणेश मंदिरों में रात तक दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा।


10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू
गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर के विभिन्न स्थानों और घरों में भगवान गणपति की स्थापना कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज किया गया। बारह गुवाड़ स्थित सदाफते चौक, कचहरी के पीछे गवर्नमेंट प्रेस रोड, जस्सूसर गेट, आचार्यों का चौक, रानीबाजार, गंगाशहर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में गणेश स्थापना की गई।

यज्ञ की पूर्णाहुति,काटा केक
दाऊजी रोड स्थित श्रीआदि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय पंचकुण्डीय महायज्ञ विधि विधान से सम्पन्न हुआ। विश्व कल्याणार्थ व राज्य में सुख शांति, समृद्धि के लिए किए जा रहे इस पंचकुण्डीय महायज्ञ में पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ आहूतियां दी। 

आयोजन से जुड़े मदनगोपाल व्यास ने बताया कि लंपी बीमारी से निजात दिलाने के लिये यज्ञ में यजमान रविशंकर आचार्य,राजकुमार खण्डेवाल,नंदन जोशी,पुनीत भारद्वाज व आदित्य श्रीमाली सपत्नीक आहुतियां देकर गौवंश को बचाने की कामना की। व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन प्रात: 4 बजे गजानंद के दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, केशर से अभिषेक किया गया। अभिषेक पं. विजय श्रीमाली, सुनील व्यास ने मंत्रोचारण के साथ संपन्न करवाया। 

इसके बाद शृंगार कर आरती की गई। दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव आरती हुई। जिसमें गणपति के 2101 किलो का प्रसाद व 1151 किलो के फलों का भोग लगाया गया तथा केक काटा गया। उन्होंने बताया कि मंदिर को विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है। भक्त मंडल के खेमचंद सोनी,गोपाल रंगा,दीपक पारीक,श्याम सुंदर सांखी,राजेश स्वामी,नितेश बिन्नाणी,जुगल, नरेश आचार्य आदि सेवा कार्यों में जुटें।


















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies