खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
ठुड्डी मार कर मुकाबला जीतना सिखाएंगे
शस्त्र एवं शास्त्र शिविर 4 सितंबर को
"संस्कृत/गीता ज्ञान समृद्धि शिविर, *आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर*
(कराटे, ताइक्वांडो, लाठी )
*दिनांक - 4 सितम्बर 2022* *वार- रविवार, सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक*
*"श्री पुण्यानंद जी आश्रम, शरह नथानीय गोचर भूमि के पास,मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर* में रखा गया ।
जिसमें जूडो कराटे ताई कमांडो का प्रशिक्षण हेमलता योगी एवं वीरेंद्र कुमार योगी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जायेंगे।
वही ऋग्वेदवेदीय राकां वेद पाठशाला से पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा द्वारा गीता के श्लोकों का वाचन बच्चों को सार सहित सिखाया जाएगा।
शिविर में लाठी का प्रशिक्षण लक्ष्मीनारायण द्वारा सिर नासिका व ठुड्डी मार का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

0 Comments
write views