खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
बीकानेर : बिजली बंद रहेगी : 3 घंटे विभिन्न क्षेत्रों में
बीकानेर : बिजली बंद रहेगी : 3 घंटे विभिन्न क्षेत्रों में
बीकानेर
दीपावली से पहले विद्युुत रखरखाव एवं ट्री ट्रिमिंग हेतु गुरूवार को सुबह साढ़े छ: बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।
ये हैं इलाके
चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगलानगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालूजी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट के आसपास के इलाकों में सुबह साढ़े छ: बजे से साढ़े नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी निजी बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने दी है।
0 Comments
write views