Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला पुलिस का नया 28वां थाना रणजीतपुरा अस्थायी स्टाफ के साथ अस्तित्व में आया


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


जिला पुलिस का नया 28वां थाना रणजीतपुरा अस्थायी स्टाफ के साथ अस्तित्व में आया 


रणजीतपुरा बना जिला पुलिस का नया थाना
फिलहाल स्टाफ की अस्थाई नियुक्ति
बीकानेर । जिला पुलिस में अब नया पुलिस थाना रणजीतपुरा अस्तित्व में आ गया है। इसके
साथ ही बीकानेर में पुलिस थानों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। एसपी योगेश यादव ने मंगलवार को जिला पुलिस के नव क्रमोन्नत रणजीतपुरा थाने में फिलहाल बज्जू थाने का स्टाफ ही लगाया गया है। 

इनमें सीआई बज्जू भूपसिंह के अलावा एएसआई शिवरतन सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र चंद, हैड कांस्टेबल मेनपाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार,मान सिंह, गुणेश कुमार, निर्मल पूनिया, मोबतराम हुडा, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार
शामिल है। 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की बजट
घोषणा में क्रमोन्नत किये गये रणजीत पुरा थान में फिलहाल विधानसभा के चालू सत्र को देखते हुए स्टाफ की अस्थाई नियुक्ति की गई है। जल्द ही थाने में नया स्टाफ लगाया जायेगा।

 रणजीतपुरा पहले बज्जू थाने की पुलिस चौकी थी, जिसे क्रमौन्नत कर अब थाना बनाया गया है। इससे पहले बीकानेर में सात सर्किल और 27 थाने अस्तित्व में है, रणजीतपुरा अब
जिले का 28वां थाना बना है।











Post a Comment

0 Comments