Type Here to Get Search Results !

बीकानेर पहुंचने पर करेंगे डा. बिस्सा का भव्य स्वागत ट्रांस हिमालयन दल का लखनऊ में स्वागत - दल ने भेंट की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से dr bissa bikaner


खबरों में बीकानेर


✍️

बीकानेर पहुंचने पर करेंगे डा. बिस्सा का भव्य स्वागत 
ट्रांस हिमालयन दल का लखनऊ में  स्वागत - दल ने भेंट की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा आयोजित दल की 50+ की 12 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा कर नईदिल्ली के बाद में लखनऊ पहुंचा जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावभीना स्वागत किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम के साथ डा. सुषमा बिस्सा ने बर्फीली वादियों को पार करते हुए बरसात के थपेड़ों को सहते हुए भयंकर आंधी तूफान को झेलने की कहानी योगी आदित्यनाथ को बताई । इसके अलावा डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भी टीम का अभिनंदन किया ।

------------------------------------
बीकानेर पहुंचने पर करेंगे डा. सुषमा बिस्सा का भव्य स्वागत 
हिमालय परिवार के कार्यकारिणी के सदस्यों की मीटिंग सादुलगंज स्थित रजनी कालरा के कैफे में हुई। बैठक में हिमालय परिवार की अध्यक्षा व भाजपा की जिला उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही श्रीमती सुषमा बिस्सा के बीकानेर आगमन पर, जो लगभग 5 हजार किलोमीटर ट्रांस हिमालयन अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए 8 अगस्त की शाम को ट्रेन द्वारा बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किये जाने का निर्णय लिया गया । रेलवे स्टेशन से एक भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा अंबेडकर सर्किल, तुलसी सर्कल, पब्लिक पार्क, केइएम रोड होती हुई जवाहर नगर तक जाएगी । जिसमें लगभग डेढ़ सौ मोटरसाइकिल तिरंगा लगाए हुए यात्रा में शामिल हो। बैठक में नरेश अग्रवाल, अभय पारीक, आर के शर्मा, बिहारी लाल, महेश पारीक, सुरेश गुप्ता, मुहर सिंह वर्मा, गोविंद शर्मा, रोहिताश्व बिस्सा, सरस्वती शर्मा, डा. सुधा शर्मा, सुशीला अग्रवाल व मंजू बोथरा सहित अन्य उपस्थित थे ।








🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies