Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : पुलिस की दबिश अब इस जुआघर पर...! , जुआरियों के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई जारी


खबरों में बीकानेर



🇮🇳






🙏







✍️


बीकानेर : पुलिस की दबिश अब इस जुआघर पर...! , 
जुआरियों के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई जारी 

बीकानेर में पुलिस फुल एक्शन मोड में है और अपराधियों को हवालात तक पहुंचाने में कोर-कसर नहीं छोड़ रही। खासतौर से तीन दिन से पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर में पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । हालांकि कार्रवाई अभी जारी है। जानकारी के अनुसार नया शहर थाना पुलिस ने जस्‍सूसर गेट रोड पर पेट्रोल पंप क्षेत्र में एक कथित जुआघर पर दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण ने इसकी पुष्टि की है।

विभिन्‍न क्षेत्रों में जुआघर चलने की खबरों के बीच पुलिस अधीक्षक योगेश यादव एक्‍शन मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर अमित कुमार के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्दसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेन्द्र सोनी मय टीम गश्त पर थे। गश्त के दौरान एसआई देवेन्द्र सोनी को मुखबिर की पुख्ता इत्‍तला मिली कि पंडित धर्मकान्टा के पास सर्वोदय बस्ती में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर नया शहर थाना पुलिस ने जावेद, छोटूदास स्वामी, फिरोज खां, शकील अहमद, मुकेश माली, श्रीकान्त मेहता, अमन, मुराद खां, शमशेर, युसुफ खां को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के कब्जा से 52 पत्ते ताश के व कुल नगद जुआ राशि 54970/- रूपये बरामद किए।

 आरोपियों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया के निर्देशन में डीएसटी एवं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से 31 लोगों को पकड़ा। टीम में कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह व डीएसटी के दीपक यादव व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। जुआघर का संचालन कपिल चायल कर रहा था। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए।











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies