Type Here to Get Search Results !

बीकानेर में आयोजन-बूम, एक साथ यहां पढ़ें


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️

बीकानेर में आयोजन-बूम, एक साथ यहां पढ़ें 
बाल भक्त करेंगे गजानंद का अभिषेक
मीराबाई के धोरे पर जन्माष्टमी की तैयारियां
माहिर की किताब का लोकार्पण 
भैरव तुम्बड़ी सम्मान : रविवार को नाम चयन
चूनगरान समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता
पौधारोपण और मोटीवेशन सेमीनार
राष्ट्रीय स्तर कराते प्रति में भाग लेंगे 
इन दो ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी 
मुस्लिम समाज द्वारा शास्त्री का अभिनंदन
टिकट चेकिंग अभियान
गंदगी का अंबार लगा


👇
 बीकानेर । दाउजी रोड़ स्थित श्रीआदि गणेश मंदिर में आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वावधान में गणेश महोत्सव मनाया जायेगा। जिसका आगाज 21 अगस्त से बाल भक्तों द्वारा गजानंद के अभिषेक से होगा। मंडल प्रवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि बाल भक्त बाल भक्तों द्वारा गजानंद का दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, केसर से अभिषेक किया जायेगा। 28 अगस्त को भंडारे का आयोजन होगा और देश व राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिये 30 व 31 अगस्त को पंचकुण्डीय महायज्ञ पं.राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक खेमचंद सोनी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को प्रात: 4 बजे वक्रतुण्ड का विभिन्न तरल पदार्थों से अभिषेक किया जायेगा । इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रि कालीन जागरण किया जायेगा। गणेश चतुर्थी के जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें वक्रतुण्ड को 2101 किलो का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भक्त मंडल के अशोक बांठिया, राजेन्द्र व्यास, मनोज के बिस्सा,कैलाश पारीक,सोमदत पुरोहित,रामसा व्यास सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके पूर्व पांच बुधवारों का गणपति की विशेष पूजाएं की जा रही है। सोनी ने बताया कि आयोजन सफल बनाने के लिये एड अविनाश व्यास की अगुवाई में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इनमें लक्ष्मीनारायण रंगा,जितेन्द्र श्रीमाली,पं.सुनील व्यास,विजय श्रीमाली,रवि कल्ला,गोपाल रंगा,किशन व्यास,नीतेश बिन्नाणी,प्रमोद, आदि को शामिल किया गया है।

👇
मीराबाई के धोरे पर जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर लगभग पिछले 20 दिनों से स्थानीय निवासियों ने छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा निर्मित बालू रेत के विशाल प्रतिमाएं बनाई गई है जिसमें गणेश महादेव और भी कई तरह की मूर्तियां बड़े स्तर पर तैयार हो रही है जन्माष्टमी के दिन लगभग 20000 से अधिक लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं यह जानकारी मिलन गहलोत ने दी। 


👇
भैरव तुम्बड़ी सम्मान 28 को रविवार को नाम चयन

बीकानेर। भैरव तुम्बड़ी सम्मान सम्मान समारोह 28 अगस्त रविवार को होगा। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि सियाणा भैरव मेले से पूर्व भैरव साधक व भैरव नाथ के अनन्य भक्त स्व प.छोटुजी ओझा की स्मृति में किया जाने वाला चतुर्थ भैरव तुम्बड़ी सम्मान समारोह नथूसर गेट स्थितमोतिमानस में 28 अगस्त रविवार को किया जाएगा। कुल 15 का सम्मान किया जाएगा।  रविवार को रमक झमक द्वारा  भैरव साधक का नाम का चयन किया जाएगा ।

👇
चूनगरान समाज की "सीपीएल 2022" क्रिकेट प्रतियोगिता 20 अगस्त से

बीकानेर 17 अगस्त । मोहल्ला चूनगरान समाज के तत्वाधान मे होने वाले अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट का दो दिवसीय महा मुकाबला 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में CPL-2022 के लिए सभी सात टीमों का चयन कर लिया गया है। युवाओं में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
आयोजनकर्ता तालिब हुसैन तथा मोहम्मद फरहान ने बताया कि प्रतियोगिता 20 व 21अगस्त को स्थानीय रेलवे ग्राउंड मे होने वाले इस महा मुक़ाबले का उद्घाटन पीर गुलाम अल्लाह बक्श चिश्ती और हाफिज फरमान अली द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में होने वाले सभी मैच 16 ओवर के ओर निविया बॉल से खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 10000/- रुपए नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 6100/-रुपए का नकद पुरुस्कार वह ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच वह मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके नाम लिखे हुए टीशर्ट दिए जाएंगे । इस क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर क्रिकहीरोज पर प्रसारित किया जाएगा।
👇
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी*
*02 जोडी रेल सेवाओं में बढाये द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे*
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी रेलगाडियों में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 18.08.22 से 15.09.22 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 20.08.22 से 17.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

2. गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 17.08.22 से 16.09.22 तक एवं बाडमेर से दिनांक 19.08.22 से 18.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

👇
बीकानेर मुस्लिम समाज द्वारा शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा का अभिनंदन

बीकानेर। वैदिक संस्कृत शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा संस्कृत दिवस पर संस्कृत युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होने पर बीकानेर के सर्वधर्म एकता के प्रतीक बीकानेरी गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा का सम्मान (एजाज) आज बीकानेर मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शास्त्री जी को शॉल, माला, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट किया गया।

👇
बीकानेर रेल मंडल पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान* 
        उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुश्री कीर्ति गोयल के नेतृत्व में मंगलवार दिनांक 16.08.22 को विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सूरतगढ़ को बेस रख कर मंडल के सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर खंडों के रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों एवम स्टेशनों पर किए गए चेकिंग में कुल 175 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 55,595/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 11 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। 
          बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।          

👇
बीकानेर से सात खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर कराते प्रतियोगिता में भाग लेंगे 

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 18 से 19 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाली 2दक ए.आई.के.एफ. प्रेसीडेंसियल नेषनल कराटे कप प्रतियोगिता में बीकानेर से 7 खिलाड़ी भाग लेने रवाना हुए। बीकानेर संस्था के आयोजन सचिव डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया बीकानेर से चयनीत खिलाड़ीयों में बालिका वर्ग में तनिस्का मोदी, अर्पिता मरेठा व एवं बालक वर्ग में देवेन्द्र सिंह, गर्वित, राधव, प्रद्वयुमन सिंह, व आषीष तिवारी का चयन सेंसई रियाजुदिन अंसारी द्वारा किया गया। संस्था के पदाधिकारीयों ने खिलाड़ीयों को आर्षिवाद एवं षुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।

👇
शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा अखिल भारतीय मुशायरे में रवींद्र रंगमंच पर गुलाम मोहिउद्दीन माहिर की किताब "सातवें आसमान का मंजर" का विमोचन किया । मशहूर और वरिष्ठ शायर शीन काफ निजाम ने गुलाम मोहिउद्दीन माहिर की ग़ज़लों पर बात करते हुए कहा कि माहिर एक संजीदा शायर है जो जिम्मेदारी अदबी तकाज़ो को पूरा करते हैं । राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर के अकादमी सचिव मोज़्जम अली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माहिर बीकानेरी का परिचय दिया ।

👇
*पौधारोपण और मोटीवेशन सेमीनार का कार्यक्रम आयोजित*

बीकानेर, 17 अगस्त। पुलिस अधीक्षक एसीबी देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प और दृढनिशचय के साथ पूरी लगन व मेहनत से उसे हासिल करने में जुट जाओ। सुशीला केशव सेवा संस्थान तत्वावधान  कोचिंग में तिरंगा उत्सव, पौधारोपण और मोटीवेशन सेमीनार का कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय कपूर और विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप सिंह पूनिया ने की।  विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।


👇
बीकानेर - मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड 42 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 
  आयुक्त का ध्यान आकर्षित करवाकर वार्ड 42 डूडी अमन धर्म कांटा के सामने वाली गली में, सर्वोदय बस्ती भाटी ई मित्र के पास गजनेर रोड़ के निवासियों की समस्या समाधान की मांग की है। बताया कि इस क्षेत्र में सफाई की स्थिति बेहद खराब है।














10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies