Type Here to Get Search Results !

रविवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला भामाशाहों का योगदान सराहनीय-श्रीवास्तव मोटरसाइकिल रैली शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बन राष्ट्र के प्रति जताएं सम्मान- संभागीय आयुक्त


खबरों में बीकानेर



🇮🇳




🙏







✍️












10

रविवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला
भामाशाहों का योगदान सराहनीय-श्रीवास्तव
मोटरसाइकिल रैली शनिवार को
हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बन राष्ट्र के प्रति जताएं सम्मान- संभागीय आयुक्त


*स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित*
बीकानेर, 12 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर-घर तिरंगा लगाएं। 
रविंद्र रंगमंच पर शुक्रवार को जिले के स्वयंसेवी संगठनों और युवा संस्थाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए संभागीय आयुक्त ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि लाखों राष्ट्र भक्तों के बलिदान से लम्बे संघर्ष के बाद हमें यह आजादी मिल सकी है। आज की युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को पहचाने, इस उद्देश्य से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा हर मन तिरंगा अभियान चलाया गया है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक बीकानेर वासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा झंडा लहराए और राष्ट्र के सम्मान में अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह भी ध्यान में रखें कि झंडे की गरिमा बनी रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार और युवाओं के बीच सेतु के रूप में प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है। समाज में शांति , सौहार्द बनाए रखने और सामाजिक विकास में दोनों पक्षों का अहम योगदान रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, यूआईटी तहसीलदार कालूराम परिहार सहित विभिन्न अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ,एनसीसी , स्काउट एंड गाइड, एनएसएस और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


*आजादी का अमृत महोत्सव: मोटरसाइकिल रैली शनिवार को*
बीकानेर, 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को सायं 5 से 5.45 बजे तक मोटर साइकिल रैली आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली शहर के चार अलग-अलग स्थानों से रवाना होगी और जूनागढ़ के सामने पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि रैली का पहला रूट महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, करमीसर फाटा, पूगल फांटा, कोठारी हॉस्पिटल, पुलिस लाईन, भुट्टों का चौराहा से कीर्ति स्तम्भ होते हुए जूनागढ पहुंचेगी।
दूसरा रूट भीनासर चैक पोस्ट, जैन कॉलेज, गोगागेट, रेलवे स्टेशन, कोटगेट से सादुल सर्किल होते हुए जूनागढ़, तीसरा वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी गेट हल्दीराम प्याऊ, डूंगर कॉलेज, म्यूजियम चौराहा, कलेक्ट्रेट से होते हुए जूनागढ तथा चौथा रूट बीछवाल, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल, रोडवेज बस
स्टैण्ड, भीमसेन सर्किल, कीर्ति स्तम्भ से होते हुए जूनागढ तक निर्धारित किया गया है।


*आधारभूत सुविधाओं के विकास में बीकानेर के भामाशाहों का योगदान सराहनीय-श्रीवास्तव*
*राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त ने किया निर्माणाधीन मेडिसन विंग का निरीक्षण*
बीकानेर, 12 अगस्त । राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर रहे। श्रीवास्तव ने पीबीएम अस्पताल परिसर में मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाये जा रहे मेडिसन विंग का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश एवं समाज के विकास में योगदान देने वाले दानदाताओं और भामाशाहों को सदैव याद रखा जाता है। बीकानेर के भामाशाह सामाजिक सरोकारों के इन कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में बीकानेर संभाग के साथ पंजाब, हरियाणा के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में भामाशाहों द्वारा मेडिकल विंग का निर्माण करवाने की यह पहल दूसरो के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी साबित होगी।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि 450 बैड के मेडिसन विंग के निर्माण पर 60 से 70 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।



*रविवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला*
बीकानेर,12 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला शनिवार रात रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर रविवार सुबह बीकानेर पहुचेंगे। 
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला रविवार से मंगलवार तक स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा मंगलवार रात्रि जयपुर के लिए रवाना होंगे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies