Type Here to Get Search Results !

दोनों मंत्री (डॉ कल्ला और भाटी) व्यस्त रहे दिनभर : पीपल के गट्टे पर बैठ सुनी जनसमस्याएं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित बंगला नगर क्षेत्र में विधायक निधि से नवनिर्मित हाल का किया लोकार्पण रंगोलाई महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक


खबरों में बीकानेर


✍️

दोनों मंत्री (डॉ कल्ला और भाटी) व्यस्त रहे दिनभर : 
पीपल के गट्टे पर बैठ सुनी जनसमस्याएं
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
बंगला नगर क्षेत्र में विधायक निधि से नवनिर्मित हाल का किया लोकार्पण
रंगोलाई महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

बीकानेर, 8 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को माधोगढ़ में पीपल के गट्टे पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा इनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री भाटी के समक्ष ग्रामीणों ने पानी, बिजली, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार दिलाने, स्कूल में स्टाफ लगाने, वि़द्युत की पुरानी तार बदलवाने तथा ढीले तार कसवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि बीठनोक में नया जीएसएस बना दिया गया है, लेकिन कुछ आवश्यक उपकरणों के अभाव में विद्युत की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को तत्काल दूरभाष पर निर्देशित करते हुए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवान के लिए कहा। साथ ही निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा और अधिशाषी अभियंता आर के रंजन को ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।


*शिक्षा व्यक्ति को जीवन का अर्थ समझाने का साधन-डॉ. कल्ला*
*प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित*
बीकानेर, 8 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जीवन का अर्थ समझने के लिए अधिक सक्षम बनाती है। डॉ. कल्ला ने राजस्थान यूथ क्लब द्वारा जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मोबाइल आदि से दूर रहें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर ध्यान देते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष बनें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल को विकसित करने की दिशा में भी काम करें। लक्ष्य तय करें और पूरे मनोयोग से लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएं। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह सांखला और वीरेंद्र किराडू ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति में संभावनाओं के नए द्वार खोलती है। बीकानेर में शिक्षा के लिए नए-नए संस्थान खुल रहे हैं। विद्यार्थी इसका लाभ लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित कोचर ने की।
*240 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान*
 राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया यूथ क्लब के द्वारा लगातार 17 वर्षों से जिला स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में यूथ क्लब के जयदीप सिंह जावा, भवानी चौधरी, सोहन रामराव, गोवर्धन लाल मीण, अर्चना नागल, शिवपुरा, ओम प्रकाश चौधरी, महिपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।


*क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : शिक्षा मंत्री*
*बंगला नगर क्षेत्र में विधायक निधि से नवनिर्मित हाल का किया लोकार्पण*
बीकानेर, 8 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को बंगला नगर स्थित वाल्मिकी बस्ती एवं माताजी मंदिर के पास विधायक निधि से बने हॉल का लोकार्पण किया। इस पर दस लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक निधि से बीकानेर पश्चिम विधानसभा के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाने के प्रयास किए गए हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। स्कूलों और चिकित्सा केन्द्रों के माध्यम से स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान कला संस्कृति विभाग के सदस्य अभिषेक देनवाल, मोहल्ला समिति के अध्यक्ष कामराज गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, ओमप्रकाश लोहिया, हसन अली, संजय कुमार देनवाल, आकाश लोहिया, गजराज चांवरिया, शशि गोयल, शांति देवी आदि मौजूद रहे।


*श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक*
बीकानेर, 8 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रंगोलाई महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया ।
 शिक्षा मंत्री कल्ला ने इस अवसर पर गणेश पूजन, पार्वती पूजन, नंदीश्वर पूजन के साथ पंचामृत से रूद्राभिषेक भी किया। उन्होंने भगवान शिव के रुद्राष्टाध्यायी के वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ भी किया। इस दौरान मंत्री कल्ला ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रियतम महीना है, इस मास में भगवान शिव का जाप करने मात्र से मनुष्य के संकट दूर होते हैं। रुद्राभिषेक के अंत में डॉ. कल्ला द्वारा विशेष पुष्पमालाओं के साथ भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। भगवान शिव की आरती के तत्पश्चात क्षमायाचना की गई।





🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies