Type Here to Get Search Results !

सीएमएचओ बीकानेर डाॅ. एम. अबरार पंवार ने संभाला कार्यभार


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर 




✍️


सीएमएचओ बीकानेर डाॅ. एम. अबरार पंवार ने संभाला कार्यभार

*चिरंजीवी योजना, पुकार, शक्ति अभियान, कोविड-19 व ड़ेंगू की रोकथाम रहेंगे प्राथमिकताओं में*

बीकानेर , 4 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेर बदल के चलते डाॅ. एम. अबरार पंवार बीकानेर सीएमएचओ बन गए हैं। इससे पूर्व वे फोर्ट डिस्पेंसरी में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत थे। डॉ पंवार लंबे समय तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या एक अणचा बाई अस्पताल मे सेवाएं दे चुके हैं। 

डाॅ. पंवार ने गुरूवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचकर कार्य ग्रहण कर लिया। उन्होंने संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी के समक्ष अपनी उपस्थिति प्रस्तुत की। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ राहुल हर्ष, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने स्वास्थ्य भवन प्रांगण में पौधरोपण कर कार्य की शुरुआत की। 

*सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे*
डाॅ पंवार ने सबको साथ लेकर पुख्ता प्रशासन से जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य में अमूल-चूल सुधार की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नवाचार पुकार अभियान व शक्ति अभियान को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। कोविड 19 व ड़ेंगू की रोकथाम, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आमजन को दिलाना, मातृ-शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना, निःशुल्क दवा व जांच योजना का श्रेष्ठ क्रियान्वयन, निरोगी राजस्थान अभियान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की शहर से लेकर गाँव तक सुलभता व गुणवत्ता उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी।

*इन्होंने किया डॉ पंवार का अभिनंदन*
विभागीय स्टाफ सहित विभिन्न संगठनो द्वारा डॉ पंवार का स्वागत और अभिनंदन किया गया। देवी कुंड सागर मठ के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज, आनंद जोशी, अब्दुल मजीद खोखर, पार्षद वसीम अब्बास, पारस मारू, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद, नर्सिंग यूनियन पदाधिकारी, केमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारी सुशील यादव, बाबूलाल गहलोत, नर्सिंग यूनियन के श्रवण वर्मा, साजिद पडिहार, मंत्रालयिक कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी आदि ने सीएमएचओ डॉ पंवार का अभिनन्दन कर शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे।

आज सर्वधर्म एकता मंच बीकानेर द्वारा शहर के नामचीन एंव मिलनसार चिकित्सक डॉ अबरार पंवार को सीएमएचओ बनने पर उनके निवास स्थान पर जाकर स्वागत एंव अभिनंदन किया साथ ही उनकी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बोर्ड चेयरमेन रामेश्वर डूडी, पुखराज पाराशर सहित शहर कांगेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का आभार व्यक्त किया।
   संयोजक फिरोज भाटी ने डॉ पंवार को गुलदस्ता भेंट करतें हुवे कहा कि डॉ पंवार साहब का अब तक का एक काबिले तारीफ कार्यकाल रहा है अभी तक जहां जहां इन्होंने अपनी सेवाएं दी है वहां वहां इन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हंसमुख, मिलनसार एंव 36 कौमों से सदैव स्नेह रखने वाले निष्पक्ष छवि के डॉ पंवार के सीएमएचओ बनने पर हम सबको विश्वास है कि शहरी एंव देहात क्षेत्रो के स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को आ रही विकट समस्याओं का निवारण भी जल्द होगा साथ ही सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ज्यादा से ज्यादा मिलेगा।
    सामाजिक कार्यकर्ता जावेद सिद्दकी एंव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मगन लाल पाणेचा ने सांफ़ा पहनाकर स्वागत किया।
       इनके अलावा पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, पवन तंवर, इरफान कल्लर, राजेन्द्र सिंह बापेउ, मुख्तयार भुटटो, वीरेंद्र सिंह भाटी बरसलपुर, दिनेश गहलोत, मैक्स नायक, एड. जीतू सेवग, प्रदीप सिंह शेखावत, रसीद कोहरी, बनवारी लाल बिश्नोई, सुनील शर्मा, अभिषेक बिश्नोई, फ़िरोज खान, अजय यादव, हुसैन खिलजी, महेश चोधरी, एड. सूरज भुंड, फिरदौस टावरी, अजय सरवटे, एड. विनोद चोधरी, वसीम पठान, देवेंद्र कश्यप, बिलाल भुटटो, प्रेम कुमार वाल्मीकि, कारजू खान भुटटो, सीताराम भार्गव, तस्लीम कुरेशी, राजकुमार नायक, धनराज जावा, विजय पंडित आदि ने भी डॉ पंवार को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

   इनके अलावा राजस्थान अल्पसंख्यक कर्मचारी यूनियन (रकमा) के जिलाध्यक्ष मो. रियाज भाटी एंव लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल की अगुवाई में भी अलग अलग स्वागत किया गया था।















🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies