Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

श्रमिक नेता हेमन्त किराड़ू ने सीएम तक पहुंचाया बीकानेर बाल वाहिनी प्रकरण


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर 




✍️



श्रमिक नेता हेमन्त किराड़ू ने सीएम तक पहुंचाया बीकानेर बाल वाहिनी प्रकरण 

बीकानेर । आज बीकानेर जिला प्रशासन की स्कूल बालवाहिनी के खिलाफ अनैतिक तरीके से कार्यवाई के खिलाफ बालवाहिनी यूनियन के अध्यक्ष अजीत कुमार दाधीच के नेतृत्व में अनिल चौधरी एडवोकेट बजरंग छीपा अनिल मरु ललित सुथार दीपक तंवर सेकड़ो बलवाहनी चालको ने जिलाधीश कार्यलय पर प्रर्दशन किया प्रर्दशन में ऑटो यूनियन इंटक ने समर्थन दिया प्रर्दशन स्थल पर हेमन्त किराड़ू ने संबोधित करते हुवे कहा प्राइवेट स्कूलों दुयारा मनमाने तरीके से फीस वसूली कर रही है उस फीस से प्रत्येक बचो को वाहन के लिए सब्सिडी दी जाए बालवाहिनी चालक सीमित सवारी बैठा लेंगे बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन स्कूलों मैनेजमेंट को पाबंद करें। आयुक्त को आग्रह किया कोरोना काल से ग्रसित वाहन चालकों को कागजात कंप्लीट कराने के लिए 1 महीने का समय दिया जाए पेट्रोल डीजल सी एन जी की कीमत अधिक टैक्स अधिक इससे वाहन चालकों आर्थिक नुकसान होता है किराड़ू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। 

















🙏

Post a Comment

0 Comments