Type Here to Get Search Results !

प्रमुख खबरें : आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी


खबरों में बीकानेर





🇮🇳




🙏







✍️

प्रमुख खबरें : आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी
शुक्रवार को आएंगे डॉ चंद्रभान
सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा आयोजित
आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को
सतर्कता समिति की बैठक 
 जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 74 मामले
जनसुनवाई में मुरलीधर व्यास समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताई समस्याएं

बीकानेर, 18 अगस्त। खरीफ फसल 2022 के दौरान 19 अगस्त 2022 सायं 6 बजे से 14 सितंबर 2022 प्रातः 6 बजे तक नहरों को तीन में से एक समूह में चलाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूहों का वितरण एवं चक्रिय कार्यक्रम जारी किया गया है। सिंचित क्षेत्र विकास के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि 19 अगस्त सायं 6 बजे से 28 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरियता समूह क,ख,ग रहेगा। इसी प्रकार 28 अगस्त प्रातः 6 बजे से 5 सितंबर सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरियता समूह ख,ग,क रहेगा। 5 सितंबर सायं 6 बजे से 14 सितंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरियता समूह ग,क,ख रहेगा।


👇
*शुक्रवार को आएंगे डॉ चंद्रभान*
बीकानेर,18 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान शुक्रवार को प्रातः 8 बजे राजकीय वाहन से जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा श्री रामेश्वर डूडी के निवास स्थान पर उनकी स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। डॉ चंद्रभान दोपहर 4 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।


*सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा आयोजित*
बीकानेर, 18 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस (20 अगस्त) सद्भावना दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा आयोजित करवाई गईं। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत अथवा संवैधानिक तरीके से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक कुमार विश्नोई, उप विधि परामर्शी नटवरलाल आचार्य, कार्यालय अध्यक्ष नवल सिंह, मनीष शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


👇

*आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को*
बीकानेर, 18 अगस्त। बीकानेर आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार सायं 5.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आरसेटी बीकानेर के निदेशक ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में आरसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जून 2022 की मासिक प्रगति रिपोर्ट, एसडीआर निरीक्षण रिपोर्ट आदि पर चर्चा की जाएगी।



👇


सतर्कता समिति की बैठक 
 जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 74 मामले
जनसुनवाई में मुरलीधर व्यास समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताई समस्याएं
*प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें: जिला कलक्टर*
बीकानेर, 18 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 16 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
जिला कलक्टर ने करणी औद्योगिक क्षेत्र (विस्तार) की आवासीय काॅलोनी में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर कब्जा दिलवाने के पुखराज गोदारा के प्रकरण के संबंध में तहसीलदार को सीमाज्ञान करवाने तथा रीको को मूलभूत सुविधाओं संबंधी कार्य करवाते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। भादला के राणू सिंह के श्मशान भूमि पर अतिक्रमण संबंधी प्रकरण में नोखा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने तथा पुलिस विभाग को इसके लिए आवश्यक जाब्ता उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
कांता खतूरिया काॅलोनी के प्लांट नंबर 197 के पास सूरजपुरा काॅलोनी रोड पर 40 फुट आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण हटाने के बाबूलाल सैनी के प्रकरण के संबंध में जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को दस्तावेजों की जांच निगम रिकाॅर्ड से मिलान करते हुए करने तथा इसके मुताबिक आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। बज्जू के 2 एनएसएम नारायणसर की विमला देवी द्वारा उसकी जमीन पर पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने अगली बैठक से पहले कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा।
*जनसुनवाई में आए 74 मामले*
इस दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई भी हुई। इसमें 74 मामले दर्ज किए गए। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़े।
 इस दौरान प्रहलाद कुमार ने करणीनगर-लालगढ़ के सी ब्लाॅक पार्क में हो रहे अतिक्रमण हटाने, पेथड़ों की ढाणी-श्रीकोलायत के प्रदीप ने गिराजसर के खसरा नंबर 1120 रकबा 37.05 बीघा में टीसी से पुख्ता आवंटन करवाने, डुडीवाला के उदाराम ने आम रास्ता खुलवाने, कुलदीप पांडे ने बीछवाल के 8 से 10 किलोमीटर माइलस्टोन पर बरसात का पानी जमा होने, गड्ढे होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर इन्हें दुरूस्त करवाने, लालाराम स्वामी ने सुभाष पेेट्रोल पम्प के पास गली में नई पेयजल पाइपलाइन डलवाने, जितेन्द्र जोशी एवं उमेश पुरोहित ने मुरलीधर व्यास काॅलोनी से करमीसर की ओर जाने वाली सड़क ठीक करवाने तथा महेन्द्र सिंह ने उदासर रोड स्थित आवासीय काॅलोनी हेतनगर में अवैध मोटर वर्कशाॅप संचालन को बंद करने जैसी समस्याएं रखीं। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से नियमसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना संबंधित अधिकारी द्वारा पत्रावली सहित अविलम्ब उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की नियमित समीक्षा उच्च स्तर पर होती है, इसके मद्देनजर इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रत्येक अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इन प्रकरणों का निस्तारण करें।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई, सतर्कता समिति की मनोनीत सदस्य सुषमा बारुपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


👇

*जनसुनवाई में मुरलीधर व्यास समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताई समस्याएं*

18अगस्त22
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के संबंध में आज समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मुकेश गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी अध्यक्ष डॉक्टर विजय आचार्य ने दी है। 

 जन सुनवाई में दिए गए ज्ञापन में कॉलोनी में बढ़ रहे अपराध,चोरी की घटनाएं, और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने,मुख्य चौराहे से भारी वाहन हटाकर यातायात सुचारू करने मौसम विभाग के सामने तथा पीछे से लेकर सेक्टर 4 तक सड़क निर्माण कराने, पेचवर्क कराने तथा सिविर लाइन सुचारू करने के साथ-साथ कॉलोनी के पार्कों में जन सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के प्रत्युत्तर में जिला कलेक्टर तथा अतिरिक्त आयुक्त ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जितेंद्र जोशी व उमेश पुरोहित ने किया ज्ञापन की प्रतिलिपि समिति अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी मेल द्वारा प्रेषित की है।












10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies