खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋पीबीएम में गोविन्द सिंह राठौड़ की सेवाओं का किया सम्मान

✍️
पीबीएम में गोविन्द सिंह राठौड़ की सेवाओं का किया सम्मान
बीकानेर! पीबीएम अस्पताल के सुपरवाइजर कक्ष में कार्यरत गोविन्द सिंह राठौड़ के 31 अगस्त को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने से पूर्व सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल के मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम पडिहार, आदराम बिस्सू अधीक्षक मर्दोना चिकित्सालय, शिवदत्त सिंह राठौड़ सुपरवाइजर कक्ष प्रभारी, राजकुमार शर्मा अधीक्षक ट्रोमा सेंटर, सीताराम बंजारा, रेखा कन्नौजिया, सुरेश कोठारी, चन्दू मैडम, सरोज रावत, राजेश स्वामी, कपिल कटारिया, हेमंत पुरोहित, कांतिलाल, राकेश बिस्सा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे!

0 Comments
write views