Type Here to Get Search Results !

शास्त्री को राज्य स्तरीय संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार घोषित


खबरों में बीकानेर



🇮🇳




🙏







✍️

 
शास्त्री को राज्य स्तरीय संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार घोषित 
जयपुर/ बीकानेर 
संस्कृत दिवस पर राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय संस्कृत युवा प्रतिभा पुरुस्कार हेतु बीकानेर के *शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा* का चयन किया गया है |संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा उच्च स्तरीय विद्वजन चयन समिति की बैठक संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की बीकानेर के शास्त्री जी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कर्मकांड,ज्योतिष के माध्यम से देश का पहला पूजक अर्चक कौशल प्रशिक्षण केंद्र,बीकानेर में राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम के सहयोग से राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा संचालित कर रहे है जिसमे अबतक सैकड़ों यूवाओ को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा है तथा ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला का संचालन बीकानेर में कर रहे है जिसमे सैकड़ों यूवाओ को कर्मकांड,ज्योतिष व वास्तुशास्त्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रतिवर्ष करवाते है तथा पाठशाला में पढ़ने वालो को आवास व भोजन व्यवस्था नि शुल्क उपलब्ध करवाते है पाठशाला में राजस्थान ही नहीं अपितु पंजाब,हरिया,उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र, असम,बिहार आदि राज्यों से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है |
शास्त्री जी के संस्कृत व संस्कृति के क्षेत्र में बहुत कम उम्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें राज्य स्तर पर संस्कृत युवा प्रतिभा पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा | 
12 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में शास्त्री को इक्कीस हजार की पुरुस्कार राशि व राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मान प्रदान किया जाएगा| 
शास्त्री के चयन से बीकानेर के संस्कृत वैदिक जगत के अलावा राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में खुशी की लहर आ गई है केबिनेट मंत्री डॉ बी. डी कल्ला,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य,व्यापार उद्योग मंडल के जुगल राठी,समाजसेवी कमल कल्ला,कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा,पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा,पंडित संतोष महाराज ने शर्मा के चयन पर बधाई प्रेषित करते हुवे योग्यता का उत्तम चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है










10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies