Type Here to Get Search Results !

इन संस्थाओं के आयोजन और ये जत्थे भी रवाना होंगे



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋






✍️

इन संस्थाओं के आयोजन और ये जत्थे भी रवाना होंगे

गणेश चतुर्थी और रामदेवरा मेले पर शहर में विभिन्न संस्थाओं समितियों संगठनों की ओर से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं आने वाले दिनों में इन संस्थाओं के और से कार्यक्रम प्रस्तावित है जो इस प्रकार के साथ ही सेवा करते ही रवाना होंगे

श्री बाल मंडल मानस प्रचार एवं सेवा समिति 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुनरासर पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए रामरतन जी की प्याऊ पर श्री बाल मंडल मानस प्रचार सेवा समिति द्वारा नि: शुल्क भोजन,चाय,नाश्ता,चिकित्सा सेवा, आदी का सेवा सिवीर लगाया जाएगा इसकी जानकारी मंङल के संरक्षक नारायण दास पुरोहित ने दी और साथ ही मेला कार्यकारणी गठित की जिसमे अजय स्वामी,भूपेन्द्र जोशी, दिपक,मनोज, दिनेश, मनमोहन,अनूज को खाने और नाश्ते की व्यवस्था एवं सन्नू महाराज को चिकित्सा सेवा , सुखदेव पुरोहित,D.K. व्यास को मेला नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है जथ्था रवानगी दिनांक- 31-8-2022 को दोपहर 2:00 बजे साले की होली, केला कॉलोनी से होगी यह जानकारी मंङल अध्यक्ष सन्नू महाराज ने दी।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा*

बीकानेर, 29 अगस्त। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 31 अगस्त को गुरु गणेश धोरा भीनाशहर में भगवान श्री गुरु गणेश का विशेष श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री गणेश मंदिर पर रंग-बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट भी की जाएगी। मंदिर परिसर में रात्रि को भजन प्रस्तुतीकरण होगा जिसमें बीकानेर के जाने-माने कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन परम श्रद्धेय गुरुदेव शिव भगवान शर्मा के सानिध्य में आयोजित होगा।


बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का जत्था मंगलवार को होगा रवाना*
बीकानेर, 29 अगस्त। रामदेवरा पैदलयात्रियों ने लिए बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का सेवा जत्था मंगलवार प्रातः 10.30 बजे साले की होली से रवाना होगा।
 समिति के सचिव झंवरलाल आचार्य ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला, केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, शशिमोहन मूंधड़ा, राजेश चूरा, वैद्य किशनलाल आचार्य, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  समिति के संयोजक राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 5 दिन चलने वाली सेवा अभियान में सेवादारों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए चानी गांव, कुंडिया, बडी शीड, बुधलाई तलाई, डाली बाई, रावतसरिया तालाब स्थल पर भोजन और मेडिकल आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा के अंतिम दौर में पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा जत्था बेहद उपयोगी रहता है।

*बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का जत्था मंगलवार को होगा रवाना*
बीकानेर, 29 अगस्त। रामदेवरा पैदलयात्रियों ने लिए बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का सेवा जत्था मंगलवार प्रातः 10.30 बजे किराडूओं की बगीची से रवाना होगा।
 समिति के सचिव झंवरलाल आचार्य ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला, केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, शशिमोहन मूंधड़ा, राजेश चूरा, वैद्य किशनलाल आसोपा, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  समिति के संयोजक राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 5 दिन चलने वाली सेवा अभियान में सेवादारों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए चानी गांव, कुंडिया, बडी शीड, बुधलाई तलाई, डाली बाई, रावतसरिया तालाब स्थल पर भोजन और मेडिकल आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा के अंतिम दौर में पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा जत्था बेहद उपयोगी रहता है।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए करें समन्वित प्रयास-जिला कलक्टर
अनुपालना रिपोर्ट लिखित में प्रस्तुत करने के निर्देश 
बीकानेर, 29 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां समन्वित प्रयास करते हुए स्पष्ट रूप से नजर आने वाली कमियों को प्राथमिकता से दूर करें। सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को आयोजित हुई बैठक में
जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले से होकर गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिए गए निर्देशों अनुपालना रिपोर्ट लिखित में प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर ने गत बैठक में निर्धारित किए गए लक्ष्यों की टाइमलाइन के अनुसार समुचित अनुपालना नहीं करने पर अधीक्षण अभियंता (एनएच पीडब्ल्यूडी) को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।
*चलाएं सघन अभियान*
 जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लाइट, हेलमेट नहीं लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, सीट बेल्ट आदि की जांच करने के लिए परिवहन विभाग सघन अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करते हुए प्रभावी कार्रवाई करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि रोड सेफ्टी ऑडिट के तहत इंजीनियरिंग मॉडिफिकेशन के लिए विभाग को डीपीआर बनाकर रिपोर्ट भेजें, जिससे तकनीकी कमियां ठीक करवाई जा सकें।
जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस, परिवहन और पशु चिकित्सा विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांवों में समस्त पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाना सुनिश्चित किया करें। उन्होंने कहा कि राजमार्गों के साइड पर पड़े मलबे को हटाने के संबंध में पुलिस से रिपोर्ट लेकर क्रॉस वेरीफाई करवाया जाएगा।
*जागरूकता गतिविधियां हों आयोजित*
जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए आमजन में जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा सहित विभिन्न अवसरों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। साथ ही टोल नाकों पर जागरूकता फिल्म आदि के माध्यम से भी नियमों के बारे में जानकारी दें।
जिला कलक्टर ने अवैध कट बंद करने, स्पीड कामिंग जोन (speed calming zone), ब्लैक स्पाॅट्स, राजमार्गों पर घुमाव में केट आईज और राजमार्गों पर साइनेज लगवाने आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ढाबों के समानांतर सड़क के किनारे रैलिंग एवं रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। साथ ही यदि कोई निजी व्यक्ति बंद किए कट को खोलते हैं, तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, सीएमएचओ डॉ अबरार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कोहिनूर कला केंद्र, 


'ए मेरे हमसफ़र' संगीतमय संध्या कार्यक्रम कल
-----------------------------------------------------------
कोहिनूर कला केंद्र बीकानेर की तरफ से फिल्म जगत के दो मशहूर फ़नकारों उदित नारायण और कुमार शानू के गाए गीतों पर केंद्रित संगीत मय संध्या हिट सोंग्स ऑफ उदित नारायण कुमार शानू 'ए मेरे हमसफ़र' कार्यक्रम कल 31 अगस्त 2022 बुधवार शाम 6:30 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में आयोजित किया जाएगा।
केंद्र के अध्यक्ष वरिष्ठ गायक हसन अली ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में नगर के बेहतरीन फ़नकार उदित नारायण और कुमार शानू द्वारा गाए गए गीत पेश करेंगे।
     संस्था के अनवर अली और नौशाद अली ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यूआईटी अध्यक्ष एवं नगर निगम महापौर हाजी मक़सूद अहमद करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद् अल्का डॉली पाठक होंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि एवं समाजसेवी नेमचंद गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल मजीद खोखर, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु दाधीच एवं राजीव गांधी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गोस्वामी होंगी तथा विशेष आमंत्रित मेहमान फिल्म निर्माता एवं समाजसेवी पूनम मोदी, कांग्रेस के नेता वरिष्ठ गायक अनवर अजमेरी एवं युवा उद्यमी इस्लाम कच्छावा होंगे। कार्यक्रम का संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।

बीकानेर! कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान बीकानेर के कार्यालय का उद्धघाटन दिनांक 30/09/22 को शहरी परकोटे के नत्थू सर गेट मे शिक्षा मंत्री डां बुलाकी दास कल्ला कै द्वारा किया जावेगा! कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष एवं साहित्यकार श्री शिवराज छंगाणी का स्वागत भी किया जावेगा! कार्यक्रम में रोटरी कल्ब गवर्नर राजेश चूरा, गायत्री उपासक जुगलकिशोर औझा पुजारी बाबा, बेसिक स्कूल के सचिव नारायण व्यास, चांद रतन छंगाणी पहलवान जी, रामकुमार जोशी, किशन रंगा, मनोज रंगा, भंवरलाल जोशी, राजकुमार जोशी सहित अनेक समाज के लोग शामिल होगे

 
*शास्त्री को मिलेगा वैदिक पंडित शिवदत्त जोशी सम्मान*
बीकानेर/जयपुर 
                       आस्था सांस्कृतिक संस्था,जयपुर द्वारा ऋषि पंचमी पर आयोजित होने वाले विद्वजनों का ऋषि सम्मान हेतु वेद,कर्मकांड,ज्योतिष तथा संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वैदिक पंडित शिवदत्त जोशी सम्मान के लिए *बीकानेर के ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा* का चयन किया गया है | 
संस्था के मंत्री चेतन व्यास ने बताया की 1 सितम्बर को जयपुर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदेश के वैदिक संस्कृत जगत के विद्वानों का ऋषि सम्मान किया जाएगा|









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies