Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एनएसयूआई का डूंगर में परचम


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 













✍️एनएसयूआई का डूंगर में परचम



















✍️एनएसयूआई का डूंगर में परचम

डूंगर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न।
अध्यक्ष पद हेतु 
हरि राम गोदारा
उपाध्यक्ष पद हेतू
भरत सिंह
महासचिव पद हेतु
श्रवण
संयुक्त सचिव पद हेतु
विकास सेवग
विजयी घोषित

बीकानेर। छात्र संघ चुनाव के घोषित परिणामों में एबीवीपी ने कई कॉलेजों में जीत दर्ज कर शहर से गांवों तक परचम फहराया है। तो एनएसयूआई संभाग की सबसे बड़ी डूंगर कॉलेज व एम एस कॉलेज में अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की। इन दोनों की कॉलेजों में पिछली बार भी एनएसयूआई के अध्यक्ष विजय हुए थे। डूंगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर हरिराम गोदारा ने बाजी मारी है। इस जीत ने एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास कूकणा का कद बढ़ा दिया है। जिन्होंने पूरे विश्वास के साथ हरिराम को उम्मीदवार बनाने की पैरवी की थी। जबकि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़ ने इसका विरोध भी किया था। इस मायने में यह जीत बड़ी मानी जा रही है।वेटरनरी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मीणा,महासचिव पद पर तरूण पारीक व संयुक्त सचिव पर निहाल सिंह गुर्जर विजयी घोषित किये गये है।









Post a Comment

0 Comments