Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीवरेज जागरूकता रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता में ये रहे विजेता


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर 




✍️





सीवरेज जागरूकता रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

बीकानेर/ सीवरेज जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुधवार को गोपेश्वर बस्ती में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में रोहित सिंह राजपुरोहित प्रथम,अंजली सोलंकी द्वितीय एवं शबनम बानो तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किये ।  
   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौपेश्वर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र चौधरी ने दिया। चौधरी ने आह्वान किया कि गंगाशहर क्षेत्र में सीवरेज संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 8824291942, 7976656239 एवं 7976676933 नबंरों पर दर्ज करवायी जा सकती है ।
  मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता  गुप्ता ने कहा छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये शानदार चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए 
    एसओटी टीम के सुनील लुणु ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापिका राजभारती शर्मा की देखरेख में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 50 संभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी दयानंद शर्मा एवं अक्षय खत्री भी उपस्थित रहे । आयोजन के तहत  सीवरेज जागरूकता रैली निकाली गई। 










🙏

Post a Comment

0 Comments