Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खरतरगच्छाधिपति जिनचन्द्र सूरिश्वरजी के सान्निध्य में पर्युषण पर्व के धार्मिक अनुष्ठान


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 

✍️

खरतरगच्छाधिपति जिनचन्द्र सूरिश्वरजी के सान्निध्य में पर्युषण पर्व के धार्मिक अनुष्ठान


बीकानेर, 23 अगस्त। खरतरगच्छाधिपति, जैनाचार्य जिनचन्द्र सूरिश्वरजी व यतिश्री अमृत सुन्दर म.सा. के सान्निध्य में रांगड़ी चौक के बड़े उपासरे में, साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया की निश्रा में सुगनजी महाराज के उपासरे में जैन समाज का लोकोतर आत्मचिंतन, आत्ममंथन व आत्मलोकन, देव, गुरु व धर्म की साधना, आराधना व भक्ति का के पर्युषण पर्व के अनुष्ठान बुधवार से शुरू होंगे।

 जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्रगच्छ के साध्वीश्री पद््मप्रभा, सुव्रताश्री व मरुत प्रभा के सान्निध्य में रामपुरिया मोहल्ले के उपासरे में कार्यक्रम शुरू होंगे।  


जैनाचार्य जिनचन्द्र सूरिश्वरजी ने मंगलवार को बड़े उपासरे में प्रवचन में कहा कि कर्मों के बंधन को तोड़ने, आत्म, परमात्म के लक्ष्य को प्राप्त करने का सर्वोतम पर्युषण पर्व है।






Post a Comment

0 Comments