Type Here to Get Search Results !

सुभाषपुरा मे तिरंगा वितरण


खबरों में बीकानेर



🇮🇳




🙏



ड़




✍️


सुभाषपुरा मे  तिरंगा वितरण  

मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज में हर घर तिरंगा अभियान

बीकानेर 11 अगस्त
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सुभाष पुरा स्थित मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज में सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा तिरंगा वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।

राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा - 2011 के सदस्य रहे और ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ. अशोक भाटी ने बताया कि मदरसे के मुफ्ती मुफ्ती जमील अहमद की अगुवाई में तिरंगा वितरण किया गया । 

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मदरसे के छात्रों को आजादी और लोकतंत्र का महत्व बताया । 

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक अयूब कायमखानी ने मुल्क की आजादी के 1857 से 1947 तक के आंदोलन के बारे में खुलासा किया ।
 ट्रस्टी एडवोकेट निमेष सुथार और मोहमद रफीक के साथ मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

मदरसे के आवासीय छात्रों ने इकबाल का तराना "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा" गाकर सबका मन मोह लिया ।

भाटी ने बताया कि अभियान के तहत ट्रस्ट के सौजन्य से आगामी 3 दिनों मे बारह हजार तिरंगों का वितरण किया जाएगा ।




*बीकानेर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए राष्ट्र सर्वोपरि- डॉ सिद्धार्थ असवाल*

भाजपा के शहर अध्यक्ष  अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं घर-घर तिरंगा अभियान के जिला सह संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल मय अपनी टीम के साथ तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत करने हेतु आज बीकानेर शहर के हिंदू धर्म के देवों के देव महादेव के मंदिर  विवेक नाथ जी की बगीची में महाराज  विवेक नाथ जी व मुस्लिम समुदाय के  शहर काजी  शाहनवाज हुसैन व हाजी फरमान अली को तिरंगा भेंट किया।

*घर-घर तिरंगा अभियान के सह संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि तिरंगा हमारी आत्मा है, तिरंगा शहीदों के प्रति सम्मान हैं तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है हमें राष्ट्रहित में राष्ट्रप्रेम के लिए घर-घर तिरंगे को लहराना है यह हमारे लिए गौरव की बात है।*

*शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने बीकानेर वासियों से अपील की है कि वह है 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराए तिरंगा हमारी आन बान और शान है।*

*चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉक्टर शिव शंकर स्वामी ने बताया कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली आजादी के पीछे हमारे शहीदों का बलिदान है उनके प्रति हमारा समर्पण और सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम घर घर पर तिरंगा लहराए।*

*हाजी फरमान अली ने बताया कि बीकानेर एक छोटी काशी है यहां पर हम सब शहर में हिंदू मुस्लिम सब एक हैं और सब साथ में रहते हैं उन्होंने बताया कि तिरंगा हमारी आत्मा है और मोहम्मद साहब ने कहा है कि हमें हमारे मुल्क से प्यार करना चाहिए और मुल्क में रहने वाले हर इंसान से मोहब्बत करनी चाहिए साथ ही हाजी फरमान अली ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को सराहना कि और घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु बीकानेर वासियों से अपील की।*

*कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ असवाल शिव शंकर स्वामी के साथ मीडिया प्रवक्ता नीतू आचार्य विशेष जनसंपर्क अधिकारी इमरान उस्ता, मंडल अध्यक्ष माया सोनी, रीना पवार, सीमा पारीक, देवेंद्र उपाध्याय, महिला मंडल से श्रीमती भारती अरोड़ा, वाजिद शैक्ख व अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*


















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies