खबरों में बीकानेर
✍️
पुष्करणा दिवस के अवसर पर मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर में की पूजा अर्चना की गई
बीकानेर 10 अगस्त। राजस्थान पुष्कर यूथ विंग की ओर से पुष्करणा दिवस के अवसर मां उष्ट्र वाहिनी का भव्य श्रृंगार किया गया एवं धूमधाम से पूजा अर्चना कर देश समाज की उन्नति की मंगल कामना की गई ।इस अवसर पर पंडित शांतिस्वरूप एवं भंवरी देवी , बी जी बिस्सा, सुभाष जोशी, गिरिराज बिस्सा,के पी बिस्सा, मनोज व्यास, जितेंद्र आचार्य,मन मोहन पुरोहित, दिनेश चूरा,अजय व्यास ,राम कुमार हर्ष,रवि आचार्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
🙏
0 Comments
write views