Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इधर हो रही थी मंगनी, उधर हजारों रु और स्वर्ण अंगूठियां हो गई पार...


खबरों में बीकानेर



🇮🇳




🙏







✍️

इधर हो रही थी मंगनी, उधर हजारों रु और स्वर्ण अंगूठियां हो गई पार... 

बीकानेर में कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित होटल पार्क पैराडाइज में हुए सगाई के एक कार्यक्रम के दौरान सोने की पांच अंगूठियां और नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार, गांव बेलासर हाल जयनारायण व्‍यास कॉलोनी निवासी प्रेमरतन सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत 13 अगस्‍त को पार्क पैराडाइज होटल में मेरी पुत्री की सगाई का कार्यक्रम था। इस दौरान कोई व्‍यक्ति व्‍यक्ति बैग में रखे 47 हजार 500 रुपए और सोने की पांच अंगूठियां चुरा कर ले गया है। मामले की जांच एएसआई कुलदीप यादव को सौंपी गई है।










10




Post a Comment

0 Comments