Type Here to Get Search Results !

देखें वीडियो : तिरंगा मोटर साइकिल रैली


खबरों में बीकानेर



🇮🇳





🙏







✍️












10


देखें वीडियो :  तिरंगा मोटर साइकिल रैली का  जत्था जूनागढ़ तक पहुंचा,


*आजादी का अमृत महोत्सवः शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकली मोटर साइकिल रैली*
बीकानेर, 13 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गई। शहर के चारों प्रवेश मार्गों से रवाना होकर लगभग एक हजार मोटर साइकिल धावक जूनागढ़ के आगे पहुंचे, जहां भारत माता की जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हाथों में तिरंगा लहराते इन मोटर साइकिल धावकों ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने भीनासर चैक पोस्ट से मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व किया। मोटर साइकिल धावकों का यह पहला जत्था यहां से जैन कॉलेज, गोगागेट, रेलवे स्टेशन, कोटगेट से सार्दुल कॉलोनी होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। इसी प्रकार दूसरा जत्था महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से करमीसर फांटा, पूगल फांटा, कोठारी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन, भुट्टों का चौराहा से कीर्ति स्तम्भ होत हुए जूनागढ़ पहुंचा। तीसरा जत्था वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी गेट से रवाना हुआ, जो हल्दीराम प्याऊ, डूंगर कॉलेज, म्यूजियम चौराहा, कलक्ट्रेट होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। वहीं चौथा जत्था बीछवाल टी पाइंट से रवाना होकर एसकेआरएयू, पुलिस मोटर ड्राइंिवग स्कूल, रोडवेज बस स्टेंड, चौधरी भीमसेन सर्किल से होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। चारों मार्गों से मोटर साइकिलों से जूनागढ़ के आगे पहुंचने पर माहौल देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता की भावना आजादी के अमृत महोत्सव की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी इस अवसर पर संकल्प लें कि देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इसका भागीदार बनना हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी, रामरतन धारणिया, सचिन तंवर, महेश गुप्ता, संजय पित्ती, सुरेश डूडी, सुरेन्द्र राजपुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इसका नेतृत्व स्काउट के विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies