Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छात्रसंघ चुनाव : आज मतगणना - परिणाम दोपहर तक, इस कॉलेज में मतदान से वंचित रहे छात्र


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 













✍️

















✍️छात्रसंघ चुनाव : आज मतगणना - परिणाम दोपहर तक, इस कॉलेज में मतदान से वंचित रहे छात्र 

अपनी सरकार बनाने में जुटे छात्रों को आज परिणाम मिलेंगे।  तय समय पर मतगणना शुरू होगी और प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। लेकिन गंगानगर में एक कॉलेज के छात्र बीते दिन मतदान न कर सके। बाकी सभी  विवि और कॉलेजों तथा संबंधित स्थलों पर आज मतगणना को देखते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद बनाए रखने के इंतजाम प्रशासन कर चुका है। 

इस कॉलेज में नहीं हुआ मतदान, ये रहा कारण 

श्रीगंगानगर। शहर के सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज में पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर के पोते का नॉमिनेशन रिजेक्ट होने के बाद गुरुवार शाम हाइकोर्ट ने उस पर स्टे देते हुए उसकी उम्मीदवारी तो मान ली लेकिन शुक्रवार को वहां चुनाव नहीं हुए। 

अनिरुद्ध राजपाल के समर्थकों की ओर से कॉलेज पर प्रदर्शन की पूर्व घोषणा के बाद कॉलेज में पुलिस जाब्ता जरूर तैनात कर दिया गया। कॉलेज के गेट पर स्टाफ और कॉलेज मैनेजमेंट के मैंबर भी तैनात रहे। कॉलेज मैनेजमेंट ने कॉलेज के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया। इसमें साफ लिख दिया गया कि आज कॉलेज में वोटिंग नहीं है। 

गेट पर खड़े कॉलेज मैनेजमेंट मैंबर्स का कहना था कि स्टूडेंट्स का रोष देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। वोटिंग करवाने के लिए अब तक कोई निर्देश आयुक्तालय से नहीं मिले हैं। कॉलेज के डायरेक्टर राजेंद्र राठी का कहना था कि कोर्ट ने राजपाल की उम्मीदवारी मानी है। हमें इस संबंध में चुनाव करवाने के निर्देश नहीं मिले हैं।









Post a Comment

0 Comments