Type Here to Get Search Results !

इन्हें मिला गोल्ड, 9वीं कूडो बीकानेर जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में हजारों के ईनाम बांटे


खबरों में बीकानेर











🇮🇳






🙏







✍️



इन्हें मिला गोल्ड, 9वीं कूडो बीकानेर जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में हजारों के ईनाम बांटे

बीकानेर/22.08.2022/कूडो ऐसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा आयोजित 9वीं कूडो (मिक्स्ड् मार्शल आर्ट) जिला स्तरीय चैम्पियनशिप (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों) का रोमांचक मुकाबलों के साथ श्री बीकानेर महिला मण्डल सीनियर सैकण्डरी स्कूल बीकानेर में समापन हुआ।
चैम्पियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक एसीबी, विशेष अतिथि श्रीमती रचना भाटिया अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं शिहान राजकुमार मैनारिया (अध्यक्ष, कूडो राजस्थान) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैब) ने की ।
कैब के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में एक दिन के विशेष प्रशिक्षण के साथ दो दिन 150 से अधिक मुकाबले सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला व पुरूषों के विभिन्न भार वर्गों में हुए। चैम्पियनशिप में विभिन्न मुकाबलों में 110 से अधिक खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल हासिल किये जिसमें पुरूष वर्ग में - दुर्गेश मोदी, कुणाल भारवानी, योहान तेलन, देवेश, पार्थ दिवाकर, शौर्य सेठिया, हर्ष नवीन भारवानी, कार्तिक बिस्सा, विरेन पारीक, कुशाल, माधव जैन, गोविन्द गहलोत, समर्थ महेश्वरी, मोहित गोस्वामी, शशि गहलोत, कुणाल सुथार, संवित चन्द्रा, कुणाल चौधरी, आर्यन कासनिया, तनिष्क सैन एवम् महिला वर्ग में हनीशा, धनस्वी कोठारी, मिशिका साहू, दिव्या सोनी, सौम्या जनागल, तेजस्वी पालीवाल, वर्णिका भोजक, नीलम अधिकारी, अर्णिका चौधरी, पलक तंवर, पलक भाटिया, हिमांशी सिंह, आरोही शर्मा, जेविका शर्मा, अनमोल तेजी, डिम्पल मारू, दिव्यांशी कोठारी, अंकिता मारू, मान्यता भाटी, दिशा जांगिड़ आदि।
चैम्पियनशिप में बेस्ट प्लेयर मेल शशि गहलोत, मोहित एवम् बेस्ट प्लेयर फिमेल पलक तंवर रहे। सेन्सई सोनिका सेन ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी जनवरी मंे उदयपुर में होने वाली 9वीं कूडो राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने कूडोकाजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के द्वारा व्यक्ति अनुशासित होता है और वो हर परिस्थिति में अपने आपको ढाल सकता है। मार्शल आर्ट का खिलाड़ी शारीरिक, मानसिक सन्तुलन के साथ जीवन के हर निर्णय लेने मंे सक्षम होता है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रचना भाटिया, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी ही होता है जो खेल के माध्यम से राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर ऊंचा कर सकता है और अपने देश के तिरंगे को दूसरे देश में कीर्तिमान रच कर लहरा सकता है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
शिहान राजकुमार मैनारिया ने कूडो राजस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि कूडो एक लोकप्रिय खेल के रूप मंे हर दिन उभर रहा है।
श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धी पर शुभकामनाऐं दी। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवम् उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़, रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सेन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies