Type Here to Get Search Results !

वन मण्डलों के 87 वन कार्मिक पदोन्नत


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️

वन मण्डलों के 87 वन कार्मिक पदोन्नत
नर सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं -हर्ष
राबामावि रोड़ा रहेगी यथावत

*विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित* 

बीकानेर ,17 अगस्त। संभाग के विभिन्न वन मण्डलों में पदस्थापित सहायक वनपाल से वनपाल एवं वनरक्षक से सहायक वनपाल के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। पदोन्नति समिति द्वारा 16 व 17 अगस्त को बैठक आयोजित कर कुल 87 वन कार्मिकों को पदोन्नति दी गई। 
 संभागीय मुख्य वन संरक्षक जय प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुभव में प्रदान छूट का उपयोग करते हुए विभिन्न वन मण्डलों के 24 सहायक वनपालों को वनपाल के पद पर पदोन्नति दी गई। इसी प्रकार बुधवार को विभिन्न वन गण्डलों के 63 वनरक्षकों को सहायक वनपाल पद पर पदोन्नति दी गई। 
 संभागीय मुख्य वन संरक्षक अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में उप वन संरक्षक, बीकानेर रंगास्वामी ई. उप वन संरक्षक, चूरू सविता दहिया, उप वन संरक्षक श्रीगंगानगर सुरेश आबुसरिया, उप वन संरक्षक, हनुमानगढ करण सिंह काजला, उप वन संरक्षक वीरेन्द्र सिंह जोरा, उप वन संरक्षक दिलिप सिंह, उप वन संरक्षक डॉ. सुनील कुमार गौड़ उपस्थित रहे। विभागीय पदोन्नति पर कार्मिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

👇



राबामावि रोड़ा रहेगी यथावत : विधायक बिश्नोई

नोखा । 
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रोड़ा को अब अंग्रेजी माध्यम से हटाकर उसके स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय(छात्र) रोड़ा को डी मर्ज करके महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी । 

विधायक बिश्नोई ने बताया कि हाल ही में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रोड़ा को अंग्रेजी माध्यम में बदलने पर विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं व ग्रामवासियों ने भारी विरोध दर्ज करवाया था और तालेबंदी की थी । ततपश्चात निदेशक व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाया और व्यक्तिश मिलकर इसके स्थान पर अन्य विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने की मांग की । क्योकि इस विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन 500 से अधिक है और यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से होने के कारण सभी बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जायेगी । इसलिए छात्राओ के हित को देखते हुए लगातार प्रयास करके इसके स्थान पर अन्य विद्यालय को अंग्रेजी में परिवर्तित करवाया है । 

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रोड़ा को यथावत रखवाने के लिए ग्रामवासियों ने विधायक बिश्नोई का आभार जताया । 

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इसी विद्यालय की तरह काकड़ा व भामटसर को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया है उसके स्थान पर अन्य विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने के प्रस्ताव बनकर सरकार के विचाराधीन है । सरकार से मांग है कि प्रस्ताव को स्वीकृत करने बालिकाओं को राहत प्रदान करे ।


👇

नर सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं -हर्ष 
बीकानेर। चंचल हर्ष माया देवी हर्ष फाउंडेशन द्वारा बुधवार को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया माया देवी हर्ष की 18 वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय पीबीएम परिसर पब्लिक पार्क व आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रेश हर्ष ने बताया कि मानवीय धर्म को आत्मसात करते हुए नर सेवा नारायण सेवा के मूल भावना को ध्यान रखते हुए यह सामाजिक उत्तरदायित्व का कार्य किया गया जिसमें भोजन पैकेट वितरण किए गए ऐसे कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है वह जरूरत थी लोगों को समय पर भोजन भी मिल जाता है इस अवसर पर पूर्व उप निदेशक जनसंपर्क विकास ने कहा कि आमजन के लिए किए जाने वाले ऐसे कार्य जहां मन को सुकून देते हैं साथ ही कोई भी भूखा ना रहे उस भावना को भी बल मिलता है उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा वर्ष पर्यंत सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उस श्रंखला में यह नेक शुरुआत की गई इससे पहले सुबह मुरलीधर व्यास क्षेत्र में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा महिला स्वावलंबन प्रतिभा खोज अभियान और पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे बुधवार को पीबीएम परिसर में डॉ प्रकाश हर्ष ने भोजन पैकेट वितरित किए वितरण कार्यक्रम में सदैव अन्नपूर्णा भोजन वितरण समिति का सहयोग रहा। 










10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies