खबरों में बीकानेर
द
🇮🇳
🙏
✍️
शाकद्वीपीय समाज ने होनहार विधार्थियों को बांटी 3.05 लाख की छात्रवृति
21 अगस्त 2022
जिसने खोले शिक्षा के द्वार उनका होता समुचित विकास - निर्मल कुमार शर्मा
लक्ष्य निर्धारित करने वाले दृढ़ निश्चयी अपनी मंजिल पाते है - गजानंद सेवग
शाकद्वीपीय समाज ने होनहार विधार्थियों को बांटी 3.05 लाख की छात्रवृति
बीकानेर 21 अगस्त- शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति ने आज प्रदेश के होनहार बालक बालिकाओं को तीन लाख पांच हजार की छात्रवृति व प्रोत्साहन राशि वितरित की ।
श्री श्यामौजी वसंज मूंधाड़ा भोजक सेवगान बगीची परिसर में हुए समारोह में मुख्यअतिथि एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा ने कहा की जो समाज अपने विधार्थियों के लिए उनके बेहतर भविष्य के लिए अंशदान के द्वार खोलता है उसका समुचित विकास होता है और ऐसे आयोजन समाज के बालको में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाते है ।
बीकानेर जिला शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त जिला समन्वयक गजानंद सेवग ने कहा की जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करके सिर्फ एक ही तरफ अपना ध्यान केंद्रित करता है वो सफल होता है और इसमें आपको दृढ़ता से लगना होगा
कार्यक्रम में सहित विभिन्न स्थानों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । आभार पार्षद नितिन वत्सस ने ज्ञापित किया
10
0 Comments
write views