Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

घृत से किया रुद्राभिषेक, 10 अगस्त को देंगे ज्ञापन


खबरों में बीकानेर


✍️




घृत से किया रुद्राभिषेक, 10 अगस्त को देंगे ज्ञापन




बीकानेर। विश्व कल्याण की भावना व गौवंश पर आए संकट को दूर करने के लिए रामझरोखा कैलाशधाम में नर्मदेश्वर महादेव का घृत से अभिषेक किया गया। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि सावन माह के अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक के बाद महादेव को हरे पत्तों, दूब आदि हरियाली शृंगार किया गया। संत समाज के अध्यक्ष सरजूदासजी महाराज ने बताया कि गौमाता को बीमारी से निजात दिलाने के लिए इलाज व विशेष व्यवस्था हेतु 10 अगस्त को पीएम व सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।





🙏

Post a Comment

0 Comments