खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
👇
🙏
✍️
चिकित्सक दिवस मनाया व रक्तदान किया*
*चिकित्सक दिवस* : नव रोटरी सत्र के प्रथम दिवस दिनाँक 1 जुलाई को क्लब परिसर में चिकित्सक दिवस ( Doctor's Day) का आयोजन किया ग़या l इस अवसर पर क्लब के 14 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया ।सचिव मुकेश कुलरिया ने बताया कि सम्मानित किए जाने वाले चिकित्सक डॉ डी आर छलानी, डॉ महेश दाधीच, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ एच एस कुमार, डॉ जितेन्द्र नागल, डॉ सन्तोष सुथार, डॉ मुकेश सिंघल, डॉ त्रिलोक शर्मा, डॉ आशीष जोशी, डॉ अशोक सिंघल, डॉ अशोक बुधवार, डॉ एम एल मित्तल, डॉ वैभव सचदेवा व डॉ शंकर लाल विश्नोई हैं।
*रक्तदान शिविर* : सत्रारम्भ के प्रथम दिवस को प्रति वर्ष की भांति रक्त दान शिविर आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बी एस एफ के कमांडेंट आलोक शुक्ला,एस बी आई के डी जी एम सुशील कुमार व पूर्वप्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इसमें भारतीय स्टेट बैंक, रोटरी आद्या, इनरव्हील व रोट्रेक्ट बीकानेर के सहयोग से 80 यूनिट रक्तदान किया गया, पी बी एम हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।
0 Comments
write views