खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
बीकानेर : हवा बहेगी तेज, बरसेंगे मेघ
संभाग में मानसून की दस्तक
जयपुर
प्रदेश में मानसून अपनी एंट्री के साथ ही जमकर बरसने लगा है। बीकानेर संभाग में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं, अगले 48 घंटों में जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भी मानसून के पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम तक अजमेर में सबसे ज्यादा 112.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, भीलवाड़ा में 79.8 मिमी, वनस्थली में 31.0 मिमी, अलवर में 41.4 मिमी, जयपुर में 6.4 मिमी, पिलानी में 6.1 मिमी, सीकर में 8.0 मिमी, कोटा में 34.8 मिमी, जोधपुर में 17.8 मिमी, बीकानेर में 2.0 मिमी, चूरू में 3.0 मिमी, श्रीगंगानगर में 3.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
विभाग के अनुसार, शनिवार को सात जिलों जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर और पाली में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट दिया है। इन जिलों में झुंझुनू, सीकर,अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर शामिल हैं।
विभाग के अनुसार, दो जुलाई को जयपुर,अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर और पाली में भारी बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह तीन जुलाई को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह चार जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments
write views