Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीधी भर्ती पटवारी परीक्षा 2021 चयनित नॉन टीएसपी एवं टीएसपी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा 15 जुलाई तक


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

सीधी भर्ती पटवारी परीक्षा 2021 
चयनित नॉन टीएसपी एवं टीएसपी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा 15 जुलाई तक

जयपुर, 11 जुलाई। सीधी भर्ती पटवारी परीक्षा 2021 में नॉन टीसएपी एवं टीएसपी संवर्ग के लिए जारी दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम 15 जुलाई तक प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा। 

भू प्रबंध आयुक्तालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस परीक्षा के लिए नॉन टीएसपी संवर्ग के लिए 608 एवं टीएसपी वर्ग के 30 चयनित अभ्यर्थियों को राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर द्वारा भू- प्रबंध विभाग आंवटित किया गया था। विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश 8 जुलाई को जारी कर 6 माह के प्रशिक्षण के लिए अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शाला का आवंटन किया जा चुका है। आदेश के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम 11 जुलाई से शरू हो चुका है जो कि 15 जुलाई तक प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय, भू प्रबंध आयुक्त राजस्थान, विमान भवन, गोपालबाड़ी में जारी रहेगा। अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने समस्त मूल प्रमाण- पत्र मय दो फोटो की प्रतियां अवश्य लानी है।

दस्तावेज सत्यापन के समय सूची अनुसार नियुक्ति आदेश, आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण पत्र, शपथ पत्र की सूची एवं विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://landrevenue.rajasthan.gov.in/settlement पर उपलब्ध है।


Post a Comment

0 Comments